- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मनपा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी एनसीपी,...
उठा पर्दा: मनपा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी एनसीपी, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की घोषणा
- उपमुख्यमंत्री अजित पवार की घोषणा
- लोकसभा चुनाव में महायुति की करारी हार का फूटा था ठीकरा
- मनपा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी एनसीपी
डिजिटल डेस्क, पुणे। लोकसभा चुनाव में महायुति की करारी हार के लिए अजित पवार को गठबंधन में शामिल किया जाना बताया जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव महायुति राकां अजित गुट के बिना लड़ सकती है। इस तरह की अटकलों से पर्दा उठाते हुए अजित पवार ने कहा कि राज्य विधानसभा का चुनाव महायुति मिल कर लड़ेगी, लेकिन मनपा चुनाव हम अपने दम पर लड़ेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित गुट की बैठक कसबा विधानसभा क्षेत्र में हुई। इसमें अजित पवार ने माना कि पिछले दो साल से राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हुए हैं। राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं में जिज्ञासा है कि मनपा चुनाव कब होंगे? अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की इच्छा होती है कि वे चुनाव लड़ें इसलिए सबको मौका मिल सके इसलिए हमने फैसला किया है कि मनपा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।
400 पार नारे का विपक्ष ने दुष्प्रचार किया
लोकसभा चुनाव में महायुति की करारी हार पर अजित पवार ने कहा कि भाजपा के नारे 400 पार का विपक्ष ने जनता के बीच दुष्प्रचार किया। उन्होंने लोगों को भरमाया कि यदि भाजपा 400 सीट जीत लेगी तो वह संविधान बदल देगी, आरक्षण को समाप्त कर देगी। इससे लोग डर गए। लोगों ने महागठबंधन को वोट किया। अजित पवार ने विश्वास दिलाया कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता। अब अल्पसंख्यक समुदाय को विशालगढ के बारे में भरमाया जा रहा है। वहां जो भी हुआ उसमें वहां रहने वाले लोगों की कोई गलती नहीं थी, फिर भी उनके घर तोड़े गए। उनसे मुलाकात कर उनकी मदद के मैंने आदेश दिए।
Created On :   21 July 2024 9:12 PM IST