- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मिलेगी 10वीं की अंक तालीका,...
महाराष्ट्र: मिलेगी 10वीं की अंक तालीका, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी जानकारी
- 11 जून को प्रदान की जाएगी 10वीं अंक तालीका
- 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 27 मई को घोषित हुआ
डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ली गई 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 27 मई को घोषित हो चुका है। साथ ही 11वीं प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, लेकिन विद्यार्थी इस बात से परेशान थे कि, उन्हें मार्कशीट कब मिलेगी। राज्य मंडल ने घोषणा की है कि, राज्य के सभी स्कूलों में 10वीं कक्षा की मार्कशीट 11 जून को प्रदान की जाएगी।
मार्कशीट मिलने के बाद 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया में गति आएगी। राज्य मंडल की ओर से पहली बार मई महीने में 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है। इस बार परिणाम 95.71 प्रतिशत रहा, जिसमें कोंकण विभाग 99.01 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा, जबकि नागपुर विभाग का परिणाम सबसे कम यानि 94.73 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परिणाम 1.98 प्रतिशत बढ़ा है।
Created On :   6 Jun 2024 1:14 PM GMT