लोकसभा: पुणे से लोनावला तक लोकल ट्रेन फिर से शुरु की जाए, सांसद बारणे ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

पुणे से लोनावला तक लोकल ट्रेन फिर से शुरु की जाए, सांसद बारणे ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
  • सांसद बारणे ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
  • लोनावला तक लोकल ट्रेन फिर से शुरु की जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मावल से सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे ने सोमवार को लोकसभा में पुणे से लोनावला तक जाने वाली लोकल ट्रेन फिर से शुरु कराने की मांग उठाई। उन्होंने सदन को बताया कि इस मांग के संबंध में वे रेल मंत्री से कई बार मिल चूके है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सांसद बारणे ने कहा कि कोविड के बाद से दोपहर 11.30 से 2.30 बजे के बीच चलने वाली इस लोकल ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया। हालांकि, इसी समय में उस रूट से मालगाडियां चल रही है, लेकिन जब रेल मंत्री से लोकल ट्रेन शुरु कराने की मांग को लेकर मिला तो उन्होंने जवाब में बताया कि दोपहर के समय मेन्टेनेंस के कारण लोकल ट्रेन नहीं चलेगी। ऐसे में जब मालगाड़ी उसी समय चलती है तो फिर लोकल ट्रेन क्यों नहीं चल सकती है?

बारणे ने कहा कि दोपहर के समय स्कूल जाने वाले विद्यार्थी, शिक्षक, महिलाएं, क र्मचारी, किसान एवं दूध बेचने वाले ट्रेन बंद होने के कारण प्रभावित हो गए है। लिहाजा सरकार से अनुरोध है कि लोकल ट्रेन को फिर शुरू कराई जाए।

Created On :   4 Dec 2023 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story