निर्देश: पुणे के चार तहसीलों के गांवों की जलापूर्ति योजनाओं का प्रस्ताव तत्काल भेजें- अजित

पुणे के चार तहसीलों के गांवों की जलापूर्ति योजनाओं का प्रस्ताव तत्काल भेजें- अजित
  • पुणे के चार तहसीलों के गांवों की जलापूर्ति योजना
  • चार तहसीलों के गांवों की जलापूर्ति योजनाओं का प्रस्ताव तत्काल बुलवाए
  • हवेली, आंबेगाव, बारामती, इंदापुर तहसील के गांवों की योजनाओं का है समावेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के हवेली, आंबेगाव, बारामती और इंदापुर तहसील के विभिन्न गांवों की जलापूर्ति योजनाओं को गति देने के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने मंत्रालय में पुणे की जलापूर्ति योजनाओं को लेकर बैठक की। मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान राज्य के नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा, प्रदेश के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ पी गुप्ता समेत प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हवेली तहसील के घेरा, सिंहगड और प्रयागधाम, आंबेगाव तहसील के अवसरी, बारामती तहसील के नीरावागज, खांडज, घाडगेवाडी और इंदापुर तहसील के बोरी गांव में जलापूर्ति योजनाओं को गति दी जाए। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष पाटील और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी गांवों का दौरा करें। भौगोलिक परिस्थिति और शाश्वत जलस्त्रोतों का अध्ययन करके व्यावहारिक विकल्पों को सुझाएं। उन्होंने कहा कि इन गांवों में अगले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति योजना का परिपूर्ण प्रस्ताव तत्काल भेजें। इन जलापूर्ति योजनाओं के कामों को तत्काल पूरा करने के लिए अधिकारी भी कार्यवाही करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नया प्रस्ताव बनाते समय बांध से बंद पाइप लाइन से पानी लाने और नए भंडारण तलाब जैसे विकल्पों पर विचार करें।


Created On :   11 Sept 2024 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story