सूखाग्रस्त अहमदनगर के दौरे में किसानों ने उद्धव ठाकरे को बताई व्यथा

सूखाग्रस्त अहमदनगर के दौरे में किसानों ने उद्धव ठाकरे को बताई व्यथा
  • सूखाग्रस्त अहमदनगर का दौरा
  • किसानों ने उद्धव ठाकरे को बताई व्यथा
  • सरकार का हमारे द्वार पर आकर भी कोई लाभ नहीं

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र में शुरुआती दौर के बाद बारिश थमने से ऐसी तस्वीर बन गई हैं कि किसान हताश हो गए हैं। किसानों की समस्याओं को समझने के लिए शिवसेना ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे सूखा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कुछ स्थानीय किसानों से चर्चा की। इस दौरान स्थानीय किसानों ने 'सरकार का हमारे द्वार पर आकर भी कोई लाभ नहीं' इन शब्दों में अपना दुख के सामने जाहिर किया। इस दौरे में एक किसान के बेटे द्वारा उद्धव ठाकरे को भोजन दिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने उससे बातचीत की।

उद्धव ठाकरे ने अहमनगर के काकडी गांव में खेतों का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। उद्धव ठाकरे ने किसानों के सामने कुछ मुद्दे भी उठाए। फसल बीमा का पंचनामा शुरू नहीं हुआ है। सरकार आपके दरवाजे पर आयी है या नहीं? क्या आपको इस कार्यक्रम से लाभ हुआ है? भारी वर्षा की क्षतिपूर्ति अभी तक उपलब्ध नहीं है। अब सूखे की नुकसान भरपाई कब मिलेगी?इन सवालों पर किसानों ने शिकायत की।

इसी बीच एक किसान का नन्हा बेटा वहां आया। उसने उद्धव ठाकरे को कपड़े की पोटली में बंधा भोजन सौंपा। उद्धव ने जब पूछा इसमें क्या है, तो लड़के ने कहा कि इसमें अचार, भाकरी और ठेचा (मिर्च लहसुन की चटनी) है। इस पर ठाकरे ने उससे पूछा "अरे, तुम मेरे लिए शिदोरी लाए, लेकिन क्या तुमने कुछ खाया है, तब लड़के ने कहा कि उसने भी यही खाना खाया था। उद्धव ठाकरे ने उसकी पोटली अपने पास रख ली, कि "मैं इसे लेकर चलता हूं, मैं इसे खाऊंगा"।

Created On :   8 Sept 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story