आंदोलन: आरक्षण के लिए धनगर समाज ने बारामती में रोका रास्ता

आरक्षण के लिए धनगर समाज ने बारामती में रोका रास्ता
  • बारामती में रोका रास्ता
  • आरक्षण के लिए धनगर समाज का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, पुणे। सकल धनगर समाज की ओर से धनगर आरक्षण के लिए शुक्रवार को पुणे जिले में शरद पवार के गढ़ बारामती की काटेवाडी में सड़क रोको आंदोलन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग उपस्थित थे। धनगर समाज को आरक्षण की मांग को लेकर चंद्रकांत वाघमोड़े ने पिछले नौ दिनों से बारामती में प्रशासनिक भवन के सामने भूख हड़ताल शुरू की है। इसका असर अब बारामती तालुका के गांव-गांव तक दिखने लगा है।

आरक्षण की मांग को लेकर अब धनगर समुदाय भी आक्रामक हो चला है। आरक्षण के लिए चंद्रकांत वाघमोड़े ने नौ दिनों से आमरण भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लेने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस क्रम में आज बारामती में रास्ता रोको आंदोलन किया गया। साथ ही अगर सरकार ने इस आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया तो धनगर समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शनकारियों की ओर से पुरजोर मांग की गई कि सरकार संविधान में धनगर समुदाय के आरक्षण को तुरंत लागू करे।


Created On :   17 Nov 2023 3:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story