परेशानी बढ़ी: प्रशिक्षु डॉक्टरों से दिव्यांगता जांच करा बनाया पूजा खेड़कर का प्रमाण पत्र, जांच के आदेश

प्रशिक्षु डॉक्टरों से दिव्यांगता जांच करा बनाया पूजा खेड़कर का प्रमाण पत्र, जांच के आदेश
  • मनपा आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
  • कर न भरने पर खेड़कर परिवार की कंपनी होगी नीलाम
  • कंपनी को कर न भरे जाने के कारण जब्त किया गया था

डिजिटल डेस्क, पिंपरी चिंचवड़। प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर यशवंतराव चव्हाण स्मृति अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। सामने आया है कि अस्पताल के प्रशिक्षु डॉक्टरों से जांच करा पूजा खेड़कर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस पर अस्पताल के अधिष्ठाता द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया कि, केंद्र सरकार की नियमावली के अनुसार ही पूजा को प्रमाण पत्र जारी किया गया था, लेकिन आयुक्त ने अधिष्ठाता की रिपोर्ट को खारिज करते हुए मामले की पुन: जांच के आदेश दिए हैं। ज्ञात हो कि, पूजा को सात प्रतिशत अपंगत्व का प्रमाण पत्र वाइसीएम की ओर से जारी किया गया था। यह प्रमाण पत्र अस्पताल के अस्थि रोग और फिजियोथेरपी विभाग के डॉक्टरों द्वारा केन्द्र सरकार के नियमों के अधीन ही जारी किए जाने की रिपोर्ट अधिष्ठाता ने मनपा आयुक्त को सौंपी थी। इस बीच यह ध्यान में आने पर कि, पूजा की जांच प्रशिक्षु डॉक्टरों द्वारा की गई थी, आयुक्त ने अधिष्ठाता की रिपोर्ट को खारिज कर मामले की पुन: जांच के आदेश दिए है।

कर न भरने पर खेडकर परिवार की कंपनी होगी नीलाम

तलवड़े स्थित खेडकर परिवार की थर्मोवेरिटा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कर न भरे जाने के कारण जब्त किया गया था। बताया जाता है कि, इस कंपनी पर 2.77 लाख बाकी है। कर जमा करने के लिए खेड़कर परिवार को 11 दिन का समय दिया गया है। इन 11 दिनों में कर जमा न करने पर कंपनी की नीलामी किए जाने की जानकारी मनपा की ओर से दी गई है। ज्ञात हो कि, तलवड़े गांवठाण के ज्योतिबा नगर में थर्मोवेरिटा प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पूजा की मां मनोरमा के नाम पर है। कंपनी पर वर्ष 2009 से 2022 तक नियमित रूप से कर जमा किया गया था। इसके बाद कर जमा नहीं किया गया। इस कारण कंपनी पर 2.77 लाख कर बकाया है। इस कारण मनपा कर विभाग ने मार्च में जब्ती की नोटिस जारी थी। तदनुसार 19 जुलाई को कंपनी जब्त कर ली गई।

Created On :   28 July 2024 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story