Baramati News: सुले पर अजित ने साधा निशाना, पूछा - बेटी का जन्म दिन मनातीं, कोर्ट क्यों गईं

सुले पर अजित ने साधा निशाना, पूछा - बेटी का जन्म दिन मनातीं, कोर्ट क्यों गईं
  • कोर्ट का फैसला हमें होगा मान्य
  • मैंने कभी कोर्ट की सीढ़ियां नहीं चढ़ीं
  • राकांपा (शरद) सांसद सुले पर राकांपा (अजित) प्रमुख ने साधा निशाना

Baramati News : राकांपा (शरद) सांसद सुप्रिया सुले अक्सर कहती रहती हैं कि जिस दिन उनकी बेटी का जन्मदिन था, उस दिन उन्हें कोर्ट में जाना पड़ा। इसको लेकर राकांपा (अजित) अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सुप्रिया सुले पर निशाना साधा है। अजित ने कहा कि उस दिन बेटी का जन्मदिन था, तो कोर्ट क्यों गईं? एक तारीख पर कोर्ट नहीं गई होतीं तो कुछ बिगड़ थोड़ी जाता। वकील से जज को कहलवा दिया होता कि आज उनकी बेटी का जन्मदिन है, अगली तारीख मिल गई होती। इसको लेकर इतना हंगामा मचाने की क्या जरूरत है? भावनात्मक खेल खेलकर लोगों को बरगलाना ठीक नहीं है।

बारामती में अजित पवार का मुकाबला उनके ही भतीजे युगेंद्र पवार से है। अजित पवार एवं शरद पवार दोनों एक दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। युगेंद्र पवार की प्रचार सभा में शरद पवार ने बिना नाम लिए कहा था कि तुम्हारे कारण ही हमें कोर्ट की सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। सुप्रिया सुले ने अजित को घेरते हुए कहा कि बेटी का जन्मदिन कोर्ट में मनाना पड़ा। बारामती में अजित ने दोनों को जवाब दिया। अजित पवार ने कहा कि पार्टी के सभी संगठन बहुमत से बने। चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में निर्णय दिया। शरद पवार की ओर इशारा करते हुए अजित ने कहा कि एक तरफ आप कहते हो कि जनता के दरबार में जाएंगे, कभी कहते हैं न्यायालय के पास जाएं। कोर्ट जो निर्णय देगा हमें मान्य होगा। चुनाव आयोग जो निर्णय देगा उसे मान्य करें। तुम्हारे कहे अनुसार हम गए, क्या गलती की?

अजित ने सुले के बयान की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि न्यायालय में मामला चल रहा है। हमें कोर्ट में जाने की क्या जरूरत? कोर्ट में वकील बहस करेगा। हमारे जाने का क्या सवाल? इसका अर्थ है आप केवल सहानुभूति के लिए कोर्ट गए। मैंने तो किसी को भी कोर्ट जाने को नहीं कहा? मैंने अभी तक कोर्ट की सीढ़ियां नहीं चढ़ीं। रेवती (सुप्रिया की बेटी) मेरी बच्ची की तरह है। चुनाव में केवल भावनात्मक लाभ लेने के लिए इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं। चुनाव में विचार की लड़ाई लड़ें, मैं तैयार हूं।

Created On :   31 Oct 2024 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story