समस्या पर नजर: ट्विटर के जरिए सड़क के गड्ढों पर सांसद सुप्रिया सुले ने किया ध्यानाकर्षित

ट्विटर के जरिए सड़क के गड्ढों पर सांसद सुप्रिया सुले ने किया ध्यानाकर्षित
राष्ट्रीय महामार्ग पर बने जानलेवा गड्‌ढे

डिजिटल डेस्क, पुणे। चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग हो, राज्य राजमार्ग हो या गांव की सड़कें गड्ढे हमेशा एक समस्या बने रहते हैं। हर समय लोक निर्माण विभाग लोगों के निशाने है। सरकार बदलने के बाद अक्सर इस विभाग के मंत्री भी बदल दिये जाते हैं, लेकिन सड़कों की दुर्दशा लगातार बनी हुई है। गणेशोत्सव के दौरान गणेश भक्तों ने मुंबई-गोवा रूट पर गड्ढों का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों और गड्ढों की समस्या बनी हुई है। इनकी मरम्मत को लेकर सरकार उदासीन है, लिहाजा इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पुणे जिले के बारामती लोकसभा की सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे की सड़कों पर गड्ढों का मुद्दा उठाया है।

पुणे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है और ऐसा लग रहा है कि यह गड्ढा किसी दुर्घटना को दावत दे रहा है। बिल्कुल चिकनी सड़क पर इस गड्ढे के कारण दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। सांसद सुप्रिया सुले ने अपने ट्वीट में केंद्रीय संचार मंत्री नितिन गडकरी समेत संबंधित विभाग का भी जिक्र किया है। ''चांदनी चौक में एनडीए से मुलशी तक नई सड़क पर ऐसा गड्ढा है। एनएचएआई को इस कार्य की जांच करने की जरूरत है। इस सड़क के उद्घाटन के एक साल भी नहीं बीते कि यह स्थिति हो गयी। सड़क पर इस तरह के काम से यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। सुप्रिया सुले ने कहा, ''यह बेहद गंभीर और अफसोसजनक मामला है।'' सांसद सुले ने ट्विटर के जरिए सड़क पर गड्ढों के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि, यह समस्या सिर्फ पुणे के गड्ढों को लेकर नहीं है, बल्कि राज्य के कई जिलों में यात्रियों को ऐसे गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Created On :   25 Oct 2023 1:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story