- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से डेढ़ करोड़...
फरेब: रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, पुणे। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के साथ करीबन डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की घटना सामने आयी है। एक फुटवियर कंपनी में निवेश के संबंध में पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने के बाद अनुबंध का उल्लंघन कर यह धोखाधड़ी की गई। शिवाजी नगर की मॉडल कॉलोनी में 2017 से लेकर आज तक यह घटना घटी। मामले में राजेश वसंतराव करांडे (उम्र 57), लीना राजेश करांडे, नीलेश वसंतराव करांडे, अपर्णा नीलेश करांडे, लता वसंतराव करांडे (सभी मॉडल कॉलोनी) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला चतु:श्रृंगी थाने में है। इस मामले में वसंत यल्लप्पा कोरेगांवकर (उम्र 75) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, कोरेगांवकर पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने जिला अधीक्षक, उप महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने आरोपियों की कास फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 1 करोड़ 55 लाख रुपये का निवेश किया था। आरोपी ने इस निवेश के लिए कोरेगांवकर को शेयर सर्टिफिकेट दिया। साथ ही पावर ऑफ अटॉर्नी पर हस्ताक्षर किए गए। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कुछ समय बाद उन्होंने इस समझौते का उल्लंघन किया और उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   12 Sept 2023 7:17 PM IST