- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- सिद्ध स्थल हनुमान भाटा में...
सिद्ध स्थल हनुमान भाटा में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

By - Bhaskar Hindi |6 May 2023 6:56 AM
भण्डारे में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई के सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में ग्राम खमरिया निवासी जगन्नाथ यादव के परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 27 अप्रैल से किया जा रहा था। शुक्रवार को इस कथा के अन्तिम दिवस बछिया पूजन कन्या भोज एवं भंडारे के साथ समापन हो गया। हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया एवं धर्मलाभ लिया। इस कथा के कथा व्यास पंडित श्रीकांत धतुरहा रहे तथा इस कथा के श्रोता जगन्नाथ यादव एवं श्रीमती कमला बाई है। इसका आयोजन समस्त यादव परिवार के द्वारा किया गया।
Created On : 6 May 2023 6:56 AM
Next Story