चौरसिया दिवस के रूप मे मनाया नागपंचमी पर्व

चौरसिया दिवस के रूप मे मनाया नागपंचमी पर्व

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नाग पंचमी का पर्व सोमवार को चौरसिया दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम चौरसिया समाज के सभी स्वजातीय बंधु चौरसिया मोहल्ला स्थित दिवाले में एकत्रित हुए जहाँ पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात नगर के एक मुख्य मार्गों से एक रैली निकाली गई जो बागरन टोला स्थित पान बरेजे पहुंची जहाँ नागौरी महाराज का पूजन अर्चन किया गया। इस कार्यक्रम में चौरसिया समाज के समस्त वरिष्ठ जन पूजा-अर्चना में शामिल रहे। जिसमें प्रमुख रूप से नंदी चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, नरेश चौरसिया, रज्जे चौरसिया, प्रभु चौरसिया, कल्लू चौरसिया, बिज्जू चौरसिया, राकेश चौरसिया, प्रभाकर चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया, अंती चौरसिया, गोविंद चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, यीशु चौरसिया, राजू चौरसिया, सुनील चौरसिया, श्यामा चौरसिया, राहुल चौरसिया, सोनू चौरसिया, रघु चौरसिया, राम जी चौरसिया, आकाश चौरसिया, रोशन चौरसिया, अज्जू चौरसिया, नितेश चौरसिया, निक्की चौरसिया, सिद्धू चौरसिया, अंशुल चौरसिया, अनुज चौरसिया, राघवेंद्र चौरसिया, श्रेयांश चौरसिया एवं समस्त चौरसिया बंधु शामिल रहे।

Created On :   23 Aug 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story