- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- कल्दा में मनाया गया राजा शंकर शाह व...
पवई: कल्दा में मनाया गया राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। सोमवार को कल्दा पठार अंतर्गत ग्राम पौड़ी कला में 1857 की आज़ादी के नायक महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पवई विधायक प्रहलाद लोधी सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने शंकर शाह व रघुनाथ शाह के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विधायक निधि से उनकी स्मृति में निर्मित रंग मंच का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय कोमल सिंह अध्यक्ष गौंडवाना महासभा, उदयभान सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, रामभगत कुशवाहा ओबीसी महासभा, रामपाल सिंह जयस कार्यवाहक अध्यक्ष, हरिलाल चौधरी, श्रीमती रजनी यादव, दान सिंह सेवानिवृत्त एसडीओपी पुलिस, ऊधम सिंह सरपंच, सत्यभान् सिंह सरपंच, तीरथ सिंह जनपद सदस्य, अरविन्द सिंह जनपद सदस्य, रामस्वरूप यादव सरपंच, सुखदेव सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पवई, सुंदर यादव पूर्व सरपंच, कदम लोधी सहित सैंकडोंं की संख्या मे जन समुदाय उपस्तिथ रहा।
Created On :   19 Sept 2023 2:51 PM IST