- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- अधिवक्ता पवन रेले दुबई में लेक्स...
अधिवक्ता पवन रेले दुबई में लेक्स ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित
पवई नि.प्र.। कानून के क्षेत्र में पन्ना शहर निवासी सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत युवा अधिवक्ता पवन रेले ने पन्ना शहर के साथ देश प्रदेश और देश का नाम अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। प्रतिष्ठित अंतर्राराष्ट्रीय संस्थान लेक्स टॉक वल्र्ड द्वारा दुबई, यूएई में आयोजित लेक्स टॉक वल्र्ड कान्फ्रेंस २०२३ में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर लेक्स फाल्कान अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अधिवक्ता पवन रेले को उक्त सम्मान भारत में उभरते अधिवक्ता की श्रेणी में दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेक्स टॉक वल्र्ड कॉन्फ्रेस २०२३ का आयोजन २४-२५ मई को आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें भारत से चयनित १५ अधिवक्ताओं के अलावा दुनिया के लगभग २०० देशों से चयनित वह अधिवक्ता जिन्होनें सामाजिक व न्याय के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है। आयोजित कांफ्रेस में अधिवक्ता पवन रेले ने विभिन्न इवेन्टस में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया गया। अधिवक्ता पवन रेले के साथ सुर्दल श्राफ कार्यकारी चैयरमैन लॉ फर्म अहमदाबाद तथा इन्दोैर के अधिवक्ता मंगलदास को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड प्राप्त हुआ है।
टैकों से मैला निकालने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए लडाई
पन्ना शहर निवासी युवा अधिवक्ता पवन रेले शिक्षक चंद्रभान रेले के पुत्र है जो कि पिछले ०८ वर्ष से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में वकालत के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों मेें उन्होंने सक्रिय होकर कार्य किया। अधिवक्ता पवन रेले टैंकों से मैला निकालने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में इसके लिए याचिका दायर की गई है जिसमें मैला निकालने वाले श्रमिकों के लिए अनिवार्य रूप से सुरक्षा के समस्त उपकरणों तथा मशीने उपलब्ध करवाये जाने तथा कार्य के दौरान श्रमिक की मौत होने पर उनके आश्रितों को एक करोड रूपए की मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए नियम बनाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में लोगों को न्याया दिलाने तथा सामाजिक कार्यों में वह बढ-चढकर भागीदारी निभा रहे हैं। उनके इस कार्य के आधार पर लेक्स टॉक ग्लोबल कांफ्रेंस के लिए उनका चयन हुआ और संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
Created On :   28 May 2023 2:52 PM IST