एक्शन मोड में पटना प्रशासन: खान सर की कोचिंग में जांच करने पहुंचे SDM, क्लासरूम दिखाने के बजाय अधिकारी को घुमाते रहे, दस्तावेज दिखाने में की टालमटोल
- खान सर की कोचिंग में SDM पहुंचे टीम के साथ
- सेंटर में मची अफरा-तफरी
- दस्तावेज दिखाने के लिए मांगा एक दिन का समय
डिजिटल डेस्क, पटना। दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार के पटना में प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर अपनी टीम के साथ खान सर की जीएस रिसर्च कोचिंग सेंटर जांच करने पहुंचे और तमाम दस्तावेज दिखाने की मांग की। जिसके बाद खान सर ने कागज दिखाने के लिए एक दिन के समय की मांग की। बता दें, एसडीएम का कहना है कि खान सर सर्टिफिकेट दिखान के लिए कुछ समय की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत कुंडलिक जब GS कोचिंग पहुंचे तो उन्हें खान सर से मिलने के लिए खूब घूमना पड़ा। दस मिनट तक खान सर को खोजने के बाद SDM की खान सर से मुलाकात हुई।
क्लासरूम दिखाने के बजाय घुमाया
पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर अपनी टीम के साथ खान सर की जीएस रिसर्च कोचिंग सेंटर जांच-पड़ताल करने पहुंचे। जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, जैसे ही एसडीएम कोचिंग पहुंचे तो खान सर के कर्मचारियों ने श्रीकांत को क्लासरूम दिखाने के बजाय कई बार सीढ़ियों से ऊपर नीचे दौड़ाया। साथ ही, एसडिएम को खान सर से भी नहीं मिलवाया जा रहा था। 10 मिनट तक घूमने के बाद एसडीएम को खान सर मिले।
नहीं दिखाया सर्टिफिकेट
बता दें, जब एसडीएम के साथ मीडिया के लोग भी खान सर के कमरे में पहुंचे तो खान सर ने मीडिया को अपने रूम से बाहर निकाल दिया। लेकिन पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने खान सर से मिलने के बाद मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल खान सर ने दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। उन्होंने कुछ समय की मांग की है। श्रीकांत कुंडलिक का कहना है कि खान सर कल सभी दस्तावेज लेकर ऑफिस आएंगे।
एसडीएम ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आज 30 कोचिंग सेंटर्स में जाकर जांच की है। जांच में उन्होंने पाया कि बहुत कम जगह में ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। साथ ही, कई कोचिंग सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और कई सेंटर्स में तो फायर एनओसी भी नहीं मिला।
Created On :   31 July 2024 12:07 PM IST