- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जन समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस...
जन समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा विधान सभा गुनौर जन समस्याओ को लेकर एसडीएम गुनौर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बदहाल विद्युत व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,को दुरूस्त किये जाने की मांग की गई है। साथ ही साथ आवारा मवेशियों से लोगो को होने वाली समस्याओ से निजात दिलाने एवं धार्मिक स्थलो से शराब दुकान हटाये जाने की मांग की है। सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली मध्यप्रदेश सरकार घरेलू फीडर में लगातार विद्युत कटौती कर रही है। जिससे आमजन परेशान है ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह के ट्रांसफारमर जले पड़े है। तत्काल नवीन ट्रांसफारमर रखवाये जाने की व्यवस्था करवाई जाये। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के आमजन बीमारी से बच सके। विद्युत कनेक्शन का महीने का विद्युत बिल मनमाने तरीके से भेजा जा रहा है जिससे आमजन बहुत परेशान है। गौशालाओं के निर्माण होने के बावजूद भी मवेशी आवारा घूम रहे है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
गुनौर नगर में बाईपास रोड होने के बावजूद भी बड़े वाहनों का आवागमन बाजार मार्ग से होता है। जिससे आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। बडे वाहनों को वाईपास रोड से निकलवाने की व्यवस्था करवाई जाये। संकट मोचन हनुमान मंदिर, शंकर भगवान मंदिर एवं पतरिया माता मंदिर इन तीनों स्थानों के बीचों-बीच शराब एवं मांस की दुकाने हैं। मातायें-बहिनें सुबह-शाम पूजा करने जाती है रास्ते में शराबियों जमावड़ा लगा रहता है जिससे मातायें-बहिन भयभीत रहती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष गुड्डू राजा, किसान कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरी रैकवार, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह परमार, रामशिरोमणि द्विवेदी, रूपनारायण द्विवेदी, अनूप तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, राजा जी बुन्देला, मनोज पाण्डेय, प्रतिपाल पटेल, भूपेंद्र सिंह घटारी लोकसभा महासचिव, यशराज बुन्देला, भूपेंद्र, विनोद बिलोहा, रावेन्द्र मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, शंकर सिंह परमार, ब्रजकिशोर पटेल, अंकुल गुप्ता, भूरा राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Created On :   1 Aug 2023 11:18 AM IST