जिला जेल में आयोजित हुआ योग शिविर

जिला जेल में आयोजित हुआ योग शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कुं. भावना साधौ के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक २१ जून २०२३ को जिला जेल पन्ना में योग व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उक्त योग शिविर में जिला जेल के योग प्रशिक्षक हनुमत त्रिपाठी व पैरालीगल वालेटिंयर श्रीमती सविता चौबे के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, प्राधिकरण व जेल के सभी कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेटियर्स व सभी पुरूष व महिला कैदियों द्वारा सामूहिक रूप से योग किया गया। उसके उपरांत विधिक साक्षरता शिविर में श्री पाटीदार ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत देश ने सम्पूर्ण विश्व को योग सिखाया और उसी का परिणाम है कि आज सम्पूर्ण विश्व के लोग २१ जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाकर और योग करके स्वयं को स्वस्थ रखते हैं। देवेन्द्र सिंह परस्ते जिला विधिक सहायता अधिकारी व प्रभारी जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा ने भी योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया। उक्त शिविर में प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स डॉ. अमित सिंघई, श्रीमती अमृता खरे, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती कविता रैकवार, श्रीमती रजनी सेन, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, प्राधिकरण के कर्मचारी देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, खुर्शीद अहमद एवं लोकेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Created On :   22 Jun 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story