केन्द्रीय विद्यालय में जी-२० से संबधित कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय में जी-२० से संबधित कार्यशाला आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत देश जी-२० की अध्यक्षता कर रहा है इस उपलक्ष्य में देश भर में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हेै। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना द्वारा इसके उपलक्ष्य में जागरूकता हेतु ०१ जून से १५ जून तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। आज दिनांक १२ जून को विद्यालय की जनभागीदारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियो ओैर उनके अभिभावको द्वारा सहभागिता की गई कार्यक्रम में ऑन लाइन भी काफी संख्या में अभिभावक छात्र सम्मलित हुए। विद्यालय के प्राचार्य विद्याचरण चौरसिया द्वारा कार्यशाला में सभी को जी-२० के संबध में जानकारी दी गई तथा कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि हम अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है और इस अमृत महोत्सव के आयोजन में भारत देश को जी-२० की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है देश सकारात्मक बदलाव के दौर से गुजर रहा है विद्यार्थियो और अभिभावको को भी शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले बदलाव के लिए आगे होना चाहिए।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विद्यालय के शिक्षक मृगेन्द्र सिंंह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० की रूपरेखा और एक्सपीरिएंसियल एण्ड इंट्रीग्रेटेड लर्निग विषय पर पावर प्वाइंट द्वारा प्रस्तुति दी गई विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रियंका द्वारा फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरीसी के विषय के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रभावी रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में शिक्षको विद्यार्थियो और अभिभावको के प्रश्नो और जिज्ञासाओ का भी समाधान किया गया है अंत में विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार पाठक ने कार्यशाला में उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Created On :   13 Jun 2023 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story