कार्यशाला का आयोजन: जिला स्तरीय एनईपी प्रारंभिक परीक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन

जिला स्तरीय एनईपी प्रारंभिक परीक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन
  • जिला स्तरीय एनईपी २०२० प्रारंभिक परीक्षा
  • जिला स्तरीय एनईपी प्रारंभिक परीक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला स्तरीय एनईपी २०२० प्रारंभिक परीक्षा हेतु पूर्व प्राथमिक विद्यालयों का योगदान एवं महत्व कार्यशाला का आयोजन २६ अगस्त को शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित की गई। जिसमें अलग-अलग विकासखण्डों के एक महिला और एक पुरुष को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान पुरुष एवं महिला को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो सितंबर में भोपाल में आयोजित होगी। इसमें हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में निर्धारित 5 मिनिट में विषय पर अपने विचार रखने थे जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा आपकी बॉडी लैंग्वेज, प्रस्तुतिकरण और विषय वस्तु के आधार पर स्थान तय किया जाना था।

यह भी पढ़े -पवित्र नगरी पन्ना में आज मनाई जायेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमीं, अदभुत होगा श्री जुगल किशोर सरकार के मंदिर का सौदर्य

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद अवस्थी एवं महेश जैन थे और विशेष सहयोगी अजय राय उच्च माध्यमिक शिक्षक रहे। आयोजित प्रतिस्पर्था में पुरुष संवर्ग में प्रथम स्थान राजकिशोर शर्मा, आर.पी. क्रमाक 02, दूसरा स्थान अखिलेश मिश्रा सीएम राइज विद्यालय शाहनगर एवं तृतीय स्थान भारत लाल शिक्षक ने प्राप्त किया। इसी तरह महिला संवर्ग में प्रथम दीपिका चतुर्वेदी गुनौर, संध्या पटेल एक्सीलेस स्कूल पवई एवं तृतीय स्थान पर खान में अजयगढ़ को प्राप्त हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे द्वारा प्रतिभागियों को बधाई दी गई। जिला स्तर पर चयनित प्रथम स्थान महिला एवं पुरुष शिक्षक को राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े -स्पीड ब्रेकर के चलते कांच मंदिर वाली गली में भर रहा पानी, वाहन निकलने से घरों में भरता है पानी

Created On :   27 Aug 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story