- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर...
पन्ना: अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने किया गणगौर का पूजन
- गणगौर पर्व परम्परा एवं उत्साह के साथ मनाया गया
- अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने किया गणगौर का पूजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गणगौर पर्व आज चैत्र नवरात्रि की तिथि तीज पर परम्परा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से महिलाओं ने तैयार होकर गणगौर पूजन किया गया। गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए ईसर-गणगौर (शिव और पार्वती) की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर सामूहिक रूप से पूजन किया गया। शहरी तथा ग्रामीण गांवों में हर जगह गणगौर की पूजा को लेकर महिलाओं के साथ ही युवतियों में भी उत्साह दिखाया गया। महिलाओं द्वारा पूजन के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई थी बेसन, आटा और मैदा के मीठे गुणे बनाकर और मिट्टी से पार्वती की प्रतिमा बनाकर सजाया गया तथा विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिरो में भी काफी संख्या में महिलायें पूजन के लिए पहँुची। गणगौर की पूजा के साथ ही महिलाओं द्वारा गणगौर के व्रत के महत्व की कथा सुनी गई और माता पार्वती से सुहाग की रक्षा की कामना की गई।
यह भी पढ़े -दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत, आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज
Created On :   12 April 2024 2:52 PM IST