- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिलाओं ने धोखाधडी किए जाने की...
महिलाओं ने धोखाधडी किए जाने की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ प्रायवेट फायनेंस कंपनियों के नाम पर रूपए जमा करवाने और फिर वापिस नहीं किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। अजयगढ तहसील के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर, तरौनी सहित कई ग्रामों में छ: वर्ष में राशि दोगुना हो जाने के वायदे के साथ किश्तों में राशि जमा करवाने और फिर उन्हें समय बीत जाने के बाद वापिस नहीं किए जाने को लेकर परेशान महिलाओं द्वारा शिकायत की गई है। महिलाओं का आरोप है कि जेकेवी लैंड डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के के नाम पर स्थानीय निवासी रामखिलावन पाल द्वारा छ: साल में रकम दोगुनी हो जाने की जानकारी देकर प्रत्येक वर्ष उनसे १११० रूपए जमा करवाये गए।
विलम्ब होने पर ६० रूपए की पैनाल्टी भी ली जाती रही परंतु ०६ साल पूरे होने के बाद उन्हें पैसा नहीं दिया गया। जिसको लेकर वह संबधित व्यक्ति से बार-बार सम्पर्क करती रही हैं किंतु उसके द्वारा लगातार चार साल से टालमटोली किए जाने से दस वर्ष हो गए हैं और एजेण्ट द्वारा पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। शिकायत करने वाली महिलाओं रानी अहिरवार निवासी प्रतापपुर, गीता अहिरवार निवासी तरौनी, सुषमा बाई प्रतापपुर तथा अन्य महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर कार्यवाही किए जाने तथा राशि दिलवाये जाने की मांग की है।
Created On :   21 Jun 2023 11:38 AM IST