पन्ना: खाने को लेकर पति ने किया विवाद तो पत्नी ने फोन कर परिजनों को बुलाया,दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद

खाने को लेकर पति ने किया विवाद तो पत्नी ने फोन कर परिजनों को बुलाया,दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
  • खाने को लेकर पति ने किया विवाद तो पत्नी ने फोन कर परिजनों को बुलाया
  • दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
  • कोतवाली में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित वार्ड क्रमांक १ टिकुरिया मोहल्ला मजिस्द के समीप निवासरत पत्नी के साथ पति द्वारा खाने को लेकर हुई बातचीत का विवाद इस कदर बढा कि पत्नी द्वारा अपने मायके में अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिस पर पत्नी की ससुराल पहुंचे परिजनों एवं ससुराल पक्ष के लोगों के बीच आपस में जमकर विवाद होने तथा विवाद में मारपीट होने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की शिकायत पर पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना को लेकर महिला के पति फरियादी इसराह मोहम्मद पिता दोस्त मोहम्मद उम्र ४० वर्ष द्वारा रिपोर्ट करते हुए थाने में पुलिस को बताया कि राजनगर के हकीमपुरा में वर्ष २०१७ में उसकी शादी हुई थी पत्नी का नाम अफसा बेगम है दो बच्ची है।

यह भी पढ़े -आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

घर में माता-पिता सभी साथ रहते है दिनांक २३ जुलाई को सुबह खान को लेकर पत्नी से बातचीत हो रही थी इस पर पत्नी द्वारा मायके हकीमपुर फोनकर उल्टा-सीधा जानकारी देकर अपने परिजनो को बुला लिया जिस पर मेरी ससुराल से हकीमपुरा से ससुर शहीद खान सास आयसा बेगम, साला मुईन खान उर्फ रिंकूऔर चचिया ससुर कदीर खन एवं चचिया सास २३ जुलाई को ही सुबह १०:३० बजे गाडी कचेहरी चौराहा होकर उसके घर पहुंचे जिस पर उसके द्वारा सभी को रिश्तेदारी के नाते अंदर बैठने के लिए कहा गया तभी ससुर शहीद खान, साला मुईन खान बाहर से पत्थर उठाकर गालियां देने लगे ससुर शहीद खान ने एक पत्थर मारा जो मेरे पिता दोस्त मोहम्मद के सिर में लगा खून निकलने लगा साले मुईन खान जो पत्थर मारा मेरे बांये तरफ सिर में लगा खून निकलने लगा और वही पत्थर दाहिने हांथ में मारा जो अंगूठा कोंचा में लगा चिल्लाने पर भतीजा अन्नू सलीम, उसमानी, फरीद मोम्मद, समद खान ने मारपीट करने और गालियां देने से मना किया तब ससुर शहीद एवं साला मुईन खान कह रहे थे यदि उसकी लडक़ी एवं बहिन को कुछ कहा तो जान से मार देंगे। उसी दौरान चचिया ससुरा कदीर खान, चचिया सास मुन्नी ने बीच-बचाव किया। इसरार मोहम्मद की रिपोर्ट पर पुलिस ने कोतवाली में आरोपियो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता का धारा २९६,११५(२),३५१(२),३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -आरटीओ ने की वाहनों की चेकिंग, जांच में तीन स्कूली वाहनों पर लगाया १३ हजार रूपए का जुर्माना

वहीें घटना को लेकर ससुर शहीद खान पिता फकीर मोहम्मद उम्र ५२ वर्ष निवासी हकीमपुरा थाना खजुराहो जिला छतरपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी पुत्री अपसा खान को उसका पति एवं ससुराल पक्ष के लोग परेशान करते थे जिस पर वह २३ जुलाई करीब सुबह १० बजे अपने भाई कदीर खान लडके मुईन पत्नी आयसा बेगम बहू निशा के साथ अपनी बच्ची अपसा को लेने ससुराल टिकुरिया मोहल्ला पन्ना आये थे दामाद इसरार घर के बाहर मिला जिससे मैंने कहा कि बच्ची को तुम लोग क्यों परेशान करते हो इसी बात को लेकर दामाद इसरार गालियां देने लगा और हट जाने के लिए कहा तो इतने में इसरार के दोनों भाई निसार एवं अंसार तथा पिता दोस्त मोहम्मद आए सभी मिलकर हम लोगों को गालियां देने लगे मना करने पर इसरार ने लडक़े मुईन खान के सिर पर डण्डा उठाकर मारा जिससे खून निकल आया। मेरे सिर में इसरार के पिता दोस्त मोहम्मद ने ईंट का टुकडा उठाकर मारा जिससे सिर से खून बहने लगा निसार ने मेरे भाई कदीर को पत्थर उठाकर फेंककर मारा जो भाई के शरीर में लगा कुछ देर बाद इसरार के भतीजे अयान उर्फ अन्नू भी आ गया जिसने मेरी पत्नी आयसा को पत्थर फेंककर मारे जिसके बांये हांथ गाल आदि में लगे व चोटे आई है। मारपीट करने के बाद सभी कह रहे थे अपनी लडकी को ले जाओ आज के बाद दरवाजे आए तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता का धारा २९६, ११५(२), ११८(१), १२५, ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -करीब 80 लाख हो सकती है पन्ना में मिले 19.22 कैरेट हीरे की कीमत कलेक्टर सुरेश कुमार

Created On :   25 July 2024 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story