हमें जंगल की जमीन नहीं अपने खेतों में खेती का अधिकार चाहिए: जयराम यादव

हमें जंगल की जमीन नहीं अपने खेतों में खेती का अधिकार चाहिए: जयराम यादव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस उपलक्ष्य में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में पन्ना तहसील के बांधीकला ग्राम में एक जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रानी दुर्गावती की वीरता को याद करते हुए उनके छाया चित्र में हल्दी चावल का तिलक कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांगे्रस नेता जयराम यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयस के अध्यक्ष मुकेश कुमार गौड द्वारा की गई। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथियों के रूप में जयस संरक्षक देबू गौड, अभिषेक चौरसिया, शंकर कुशवाहा जयस संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय आदिवासी ग्रामीण उपस्थित रहे।

आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयराम यादव ने कहा कि हमने वर्ष २०१६ में जल, जंगल और जमीन पर हमारे अधिकार को लेकर लडाई की शुरूआत उस समय की थी जब वन विभाग द्वारा हमारे पुरखों ने जिस बंजर जमीन को तैयार कर खेती योग्य बनाकर खेती करने का कार्य अपने जीवन के लिए शुरू किया था उसी जमीन को हमसे छींनने के लिए ४० से अधिक टै्रक्टर अलग-अलग जगह जमीन की जुताई और बुवाई के दौरान वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए जप्त किए गए थे और तब से लेकर लगातार जमीन के अधिकार को लेकर हम सबकी लडाई जारी है। पुरखों की जमीन का पट्टा हमें मिले यह हमारा कानूनी अधिकार है ओैर इसे पाने के लिए हम सबको एकजुट होकर लडाई लडनी होगी।

उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई वन विभाग से भयभीत न हो अपने खेतो में अन्न के लिए दाना डाले और इस पर यदि कोई कार्यवाही होती है तो इसका मिलकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आदिवासी और किसानों से वोट तो लेना चाहती है परंतु उन्हें उसका अधिकार दिये जाने को लेकर परहेज कर रही है। कार्यक्रम में जयस संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि समूचे जिले में गांव-गांव पहँुचकर जयस संगठन आदिवासियों और किसानों की आवाज को मजबूत बनाने के लिए संगठन को मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि काबिज जमीन का पट्टा दिलाने के लिए सरकार को तत्काल ही प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आयोजित कार्यक्रम में हरीचरण गौड, रेखा कुशवाहा, राकेश, पप्पू, सरमन, नत्थू, रामदास, तम्मां सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम सफल संचालन बबलू गौड द्वारा किया गया।

Created On :   26 Jun 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story