- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आम रास्ते में जलभराव से स्कूली...
पन्ना: आम रास्ते में जलभराव से स्कूली छात्राओं व उचित मूल्य दुकान का आवागमन बाधित
- कस्बे में काफी जगह नालियों की सफाई न होने
- आम रास्ते में जलभराव से स्कूली छात्राओं व उचित मूल्य दुकान का आवागमन बाधित
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे में काफी जगह नालियों की सफाई न होने और रास्ते में पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव जैसी समस्यायें उत्पन्न हो रहीं हैं। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। हालत यह है कि बारिश खत्म हो जाने के बाद गंदगी के कारण कई दिनों तक रास्ता ब्लॉक रहता है। यही हाल बस स्टैंड में स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय के बिल्कुल पीछे उचित मूल्य की दुकान और शासकीय कन्या हाई स्कूल जाने वाले रास्ते का है। यहां पैर कीचड़ में बगैर सने उचित मूल्य की दुकान और स्कूल नहीं पहुंचा जा सकता। ऐसे में इन दोनों ही शासकीय संस्थानों तक पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं व खाद्यान्न लेने वाले उपभोक्ताओं तथा उचित मूल्य दुकान के कर्मचारी व विद्यालय स्टॉफ को इससे होकर निकलने पडता है जिससे उन्हें खासी परेशानी होती है। वहीं पानी का भराव होने से मच्छरजनित बीमारियां भी पैदा हो रहीं हैं।
यह भी पढ़े -निर्देश देने के बाद भी नहीं दी सचिव ने आरटीआई की जानकारी, सचिव के विरूद्ध जपं सीईओ ने कार्यवाही के लिये लिखा पत्र
Created On :   20 July 2024 2:36 PM IST