- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुओं में घटा जल स्तर, टैंकरों से...
पन्ना: कुओं में घटा जल स्तर, टैंकरों से डलवाया जा रहा पानी
By - Bhaskar Hindi |4 Jun 2024 6:18 AM GMT
- भीषण गर्मी में कुओं में घटा जल स्तर
- टैंकरों से डलवाया जा रहा पानी
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बे में जल की कमी को पूरा करने के लिए कुओं में टैंकरों से पानी डलवाया जा रहा है। सोमवार को सरपंच ममता अशोक जैन ने बताया कि उन्होंने कस्बे के चार कुओं में टैंकरों से पानी डलवाया है जिससे मोहल्लों में पानी की उपलवधता बनी रहे। वहीं मोहल्लों में टैंकरों से भी पानी मुहैया कराया जा रहा है। स्टैंड पोस्ट के माध्यम से प्रतिदिन लगभग पांच से छह घंटे पानी दिया जा रहा है। हालाकि स्टैंड पोस्ट पर लोगों को कतार लगाकर पानी भरना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले लोगो ने घर घर पानी न पहुंचने पर गुस्सा जाहिर किया था।
यह भी पढ़े -पन्ना में नहीं विद्युत सुरक्षा एवं निरीक्षक कार्यालय, हर छोटे-बडे काम के लिए जाना पड़ता है कटनी, शहडोल
Created On :   4 Jun 2024 6:18 AM GMT
Next Story