रक्तदान शिविर: महाविद्यालय में आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

महाविद्यालय में आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
  • महाविद्यालय में आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
  • संस्था के सभी स्टॉफ व छात्र-छात्राओं से रक्तदान करने की अपील की गई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव माता शिक्षा समिति पन्ना द्वारा संचालित वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई व वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग पन्ना में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोटेशन वैन में संस्था के स्टॉफ,आईटीआई व नर्सिंग संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वैच्छा से रक्तदान किया गया। इस दौरान संस्था संचालक अंकुर त्रिवेदी व एडवोकेट रामलखन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के दौरान संचालक अंकुर त्रिवेदी द्वारा सभी को रक्तदान का महत्व बताया गया और कहा गया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त संकट के समय किसी के प्राण बचाने में सहायक होता है। रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।

यह भी पढ़े -हैजा से पीडित पटौरी गांव में समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने लगाया ग्राम में स्वास्थ्य शिविर

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है इसीलिए रक्तदान महादान है। वहीं उनके द्वारा संस्था के सभी स्टॉफ व छात्र-छात्राओं से रक्तदान करने की अपील की गई। ब्लड कलेक्शन के इस पुनीत कार्य में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की ओर से विनोद पाल लैब टैक्नीशियन, मस्तराम रजक सहायक, रविशरण रैकवार वाहन चालक उपस्थित रहे। इस दौरान वैष्णव माता विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, नर्सिंग विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना अहिरवार, राजकुमार सेन, मनोज कुमार गौर, पंकज पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, श्रीमती नितिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, कविता मालवीय, सांवली डागौर, अमित पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, प्रदीप सिंह, मनोज जडिया, कीरल लोधी, रजनीश गुप्ता, अतुल पाण्डेय, अमन शर्मा, नेहा सेन, श्रद्धा नायक, रिचा तिवारी, राधा वर्मा, सविता, रोशनी, रेखा, गीता उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -संगठन महापर्व में इतिहास बनाने के लिए ऊर्जा के साथ जुट जाए कार्यकर्ता: वीरेन्द्र खटीक

Created On :   14 Sept 2024 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story