पन्ना: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
  • म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ ने जिला न्यायालय के एडीआर भवन में फीता काट कर स्वैच्छिक रक्तदान अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र आर्य, जिला न्यायाधीश अयाज मोहम्मद एवं इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली, मोहित बडके, निधि शाक्यवार, इकरा मिनिहाज, प्रीतम शाह सहित प्रशिक्षु न्यायाधीश श्वेता आर्य एवं तनिष्का वैष्णव, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते एवं न्यायालय व प्राधिकरण के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

शिविर में जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करण सिंह एवं पवन पाण्डेय, असिस्टेंट शशांक चतुर्वेदी एवं प्रशांत कुशवाहा ने रक्तदान किया। इसके अलावा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पन्ना के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी रक्तदान किया गया। जबकि पैरालीगल वॉलेंटियर वैशाली लक्ष्यकार का वजन कम होने के कारण एवं रक्तदान के लिए सक्षम नहीं होने पर उनके पिता हरप्रसाद लक्ष्यकार द्वारा विशिष्ट रूप से उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. डी.पी. प्रजापति, नर्सिंग ऑफिसर सुषमा सिंह, लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे, अटेंडर मस्तराम रजक, वाहन चालक रविकरण रैकवार ने मोबाइल यूनिट के साथ उपस्थित होकर रक्तदान शिविर संपन्न कराया। शिविर के माध्यम से कुल 11 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

यह भी पढ़े -जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की बडी कार्यवाही, प्रभारी शाखा प्रबंधक एवं लिपिक सहित तीन समिति प्रबंधक निलंबित

Created On :   5 May 2024 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story