- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फुलवारी के सेल्समैन की मनमानी से...
फुलवारी के सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीण परेशान, नहीं मिला तीन माह से खाद्यान्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर के समीपी ग्राम फुलवारी स्थित सहकारी उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की मनमानी के चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार देवेन्द्रनगर को एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि हम सभी ग्रामीणों द्वारा इसके पूर्व सेल्समैन के विरूद्ध एक आवेदन थाना देवेन्द्रनगर में दिनांक ०१ मार्च २०२३ को दिया गया था। आवेदन दिए चार माह का समय बीत गया परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। तहसीलदार को सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा कई महीनों से राशन नहीं दिया गया जबकि अंगूठा लगवा कर पर्ची भरकर सर्वर न होने का बहाना बनाकर ग्रामीणों को वहां से भगा दिया जाता है। उनके द्वारा लगभग तीन माह से राशन नहीं दिया गया और जब ग्रामवासी इस संबध में शिकायत करने का प्रयास करते हैं तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है कि शिकायत करोगे तो मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हो।
ग्रामीण बताते हैं कि भिलसांय समिति में जो प्रबंबध है वह फुलवारी में पदस्थ सेल्मैन के रिश्ते में चाचा और सुंदरा में पदस्थ सेल्मैन प्रबंधक का पुत्र है। आसपास उनके रिश्तेदारों के पदस्थ होने से यह तीनों लोग ग्रामीणों पर दबाव बनाते हैं और मनमाने तरीके से वित्तीय अनियमित्ता करने के साथ मनमानी करते हैं। वहीं सुंदरा में पदस्थ समिति प्रबंधक के पुत्र द्वारा भी दुकान न खोलने और राशन वितरित न करने के आरोप और शिकायत सामने आती रहती हैं। लोगों का आरोप है कि कई दिव्यांगजन और गरीब जनता चार से पांच किलोमीटर पैदल चलकर खाद्यान्न लेने आते हैं परंतु उनकी इन कारगुजारियों के चलते उन्हें खाली हांथ वापिस लौटना पडता है। ग्रामीणों ने सेल्समैन के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए जांच कराये जाने की भी मांग की है।
Created On :   8 July 2023 11:26 AM IST