पन्ना: स्वीकृत बांध का निर्माण नहीं कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

स्वीकृत बांध का निर्माण नहीं कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
  • पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी के भवानीपुर ग्राम अंतर्गत
  • स्वीकृत बांध का निर्माण नहीं कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी के भवानीपुर ग्राम अंतर्गत बांध निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है। बांध निर्माण कार्य को लेकर भू-अर्जन की कार्यवाही शुरू हुई है। जिसकी जानकारी सामने आने के बाद बांध निर्माण कार्य के चलते प्रभावित हो रहे बडी संख्या में ग्रामीणों, किसानों ने इस पर अपनी आपत्ति जताते हुए बांध का निर्माण कार्य नहीं किए जाने करवाये जाने की मांग कलेक्टर को एक आवेदन देकर की गई है। ग्राम उमरी तथा ग्राम भवानीपुर के ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि भवानीपुर में पूर्व से ही बांध निर्माण है जिससे किसानों की पर्याप्त भूमि सिंचित हो रही है और अतिरिक्त बांध के निर्माण की आवश्यकता नहीं हैं जो बांध का निर्माण स्वीकृत हुआ है।

यह भी पढ़े -भक्तिभाव के साथ आज मनाया जायेगा भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव

उससे काफी संख्या में किसानों की भूमि बांध निर्माण कार्य की चपेट में आ रही है और इससे किसान भूमिहीन हो जायेंगे और उनकी अजीविका का साधन जो कि कृषि है वह उनके पास नहीं बचेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में राम कुमार लोध, सुरेन्द्र गौड, करश्मिा बाई, केसरी, नीरज, कृष्णकांत मिश्रा, ओमप्रकाश लोधी, राकेश कुमार, राजेन्द्र लोधी, शिवकुमार, छोटेलाल सिंगरौल, नीलकंठ शामिल रहे।

यह भी पढ़े -बस स्टैण्ड पर समय से पूर्व व अव्यवस्थित खडी बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   10 May 2024 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story