- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पानी के इंतजार में सो नहीं पा रहे...
पानी के इंतजार में सो नहीं पा रहे सुनहरा के ग्रामीण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के पहाडी इलाके में रहने वाले ग्रामीणो को भीषण जलसंकट का सामना करना पड रहा हेै गांव में रहने वाले लोगो को स्वयं तथा पशुओ के लिए पानी की व्यवस्था करनी पडती है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की आवश्यकता कहीं अधिक हो जाती है किन्तु पहाडी क्षेत्र से लगे गांव में जहां जलस्तर पाताल की ओर इस समय चला गया है जिसके चलते न तो हैण्डपम्प काम कर रहे हंै और न ही वोरवेलों से पानी निकल रहा है। पन्ना जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम सुनहरा में रहने वाले लोगों को इस वक्त भीषण जल संकट का सामना करना पड रहा है। पानी को लेकर गांव के हालात ऐसे हो चुके है कि लोग रात भर सो भी नहीं पाते इस गांव में रहने वाले लोग रातभर हैण्डपम्पों के पास बर्तन रखकर उससे कुछ समय बाद पानी निकलेगा इसके इंतजार करने के लिए खडे रहते है। कडी मशक्कत के बाद हैण्डपम्पों से दो-तीन घडे ही पानी निकलता है उसके बाद फिर हैण्डपम्प में पानी आने का इंतजार लोग करते है।
ग्राम सुनहरा तक बोर के जरिए नल की पाईप लाइन डालकर पानी की सप्लाई की व्यवस्था ग्राम नलजल योजना के अंतर्गत काफी समय पहले की गई थी जिसमें राजापुर से पाइप लाइन के जरिए पानी सुनहरा तक पहुंचता है परंतु सप्लाई के लिए जहां पर बोर स्थापित किया गया है उसमें भी न के बराबर पानी निकलता है जिसके चलते सुनहरा गांव तक पानी की नियमित रूप से सप्लाई नहीं हो पाती। ग्रामीणों ने बताया कि रात में कभी १० तो कभी १२ बजे तो उसके बाद सुबह तक कभी भी बोर में पानी उपलब्ध होने पर सुनहरा तक पानी पहँुचता है। ऐसे में रातभर लोग पाइप लाइन से पानी आने के इंतजार में सो नहीं पाते यदि पानी आ जायेगा तो वह आने वाले पानी को अपने घरों के बर्तनो में भरकर रख सकेगें। बताया जाता है कि पूर्व में कभी भी इस तरह से जल संकट की स्थिति गांव में निर्मित नही हुई थी। गांव में जो कुंऐ भी जबाव दे चुके है गांव के समीप जो तालाब है वह भी पूरी तरह से सूख चुका हेै जिसके चलते पूरे गांव में पानी को लेकर घर परिवार के लोग रात्रि जागरण करने के लिए मजबूर है। गांव में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा पानी के लिए अपने घरो में बोर कराये गये है उनसे भी इस गर्मी में बाल्टी दो बाल्टी ही पानी नही निकलता है।
Created On :   15 Jun 2023 12:51 PM IST