पन्ना: रैपुरा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

रैपुरा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को आसानी से मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज पन्ना जिले की शाहनगर जनपद की ग्राम पंचायत रैपुरा पहुंची जिसके तहत आज रैपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विभागोंं द्वारा स्टॉल लगाये गये थे जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासियों को इसका लाभ मिला। यहां उपस्थित ग्रामवासियों ने अपनी जुबानी में इस कार्यक्रम को बेहतर बताया। इस यात्रा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित आदि योजनाओं को संकल्प यात्रा में लोगों को सरकार की हर योजनाओं से रूबरू कराया गया और विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा भारत माता की अद्भुगत झांकी सजाई गई जिसे देख वहां बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रैपुरा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री राकेश जैन, सरपंच श्रीमती ममता जैन, रैपुरा तहसीलदार कैलाश प्रसाद कुमी, श्रीमती अर्चना सोनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विजय मोदी पूर्व सरपंच रैपुरा, रूपचंद लोधी पूर्व सरपंच, उमेश सोनी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुरेश साहू उप सरपंच रैपुरा, कमलेश लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, सुरेन्द्र पाण्डेय भाजपा कार्यकर्ता, अंगद लोधी, महेंद्र लोधी, रमेश सोनी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, विनय गौतम हल्का पटवारी रैपुरा, अशोक जैन, डॉ. आदर्श गर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा, केशव दुबे पीसीओ रैपुरा परिक्षेत्र, सचिव मुन्ना राजा सिंह बुंदेला, रोजगार सहायक महेंद्र प्रजापति, मुकेश प्रजापति उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रमोद शुक्ला शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रैपुरा परिक्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अन्य विभाग के समस्त विभागों के अधिकारियों- कर्मचारियों सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Created On :   30 Dec 2023 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story