पन्ना: अज्ञात मोबाइल धारक ने की ०६ लाख २१ हजार रूपए से अधिक की धोखाधडी

अज्ञात मोबाइल धारक ने की ०६ लाख २१ हजार रूपए से अधिक की धोखाधडी
  • अज्ञात मोबाइल धारक ने की ०६ लाख २१ हजार रूपए से अधिक की धोखाधडी
  • प्रोडेक्ड की रैटिंग में कमीशन का लालच देकर अलग-अलग चार खातो में डलवाई गई राशि

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आनलाइन आर्थिक धोखाधडी के लगातार मामले सामने आ रहे हेै दूर बैठे शातिर बदमाशो के कॉल पर बातो में फंसे लोगो द्वारा अपनी गाढी कमाई की जमा पूंजी को बताए गए खातो में ट्रांसफर कर दिया जाता है और दूर बैठे ऐसे शातिर बदमाशो तक पहुंच पान पुलिस के लिए एक बडा चेलेन्ज बन जाता है। पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने निवारत ३५ वर्षीय अभिमन्यु सिंह चंदेल पिता स्वर्गीय अनिल सिंह चंदेल के साथ अज्ञात मोबाइल धारक कॉलर द्वारा प्रोडेक्ट रेटिग में कमीशन का लालच देकर बताए गए अलग-अलग चार खातो में कुल ०६ लाख २१ हजार ३२८ रूपए की राशि डलवाकर धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विमलेश रिछारिया का निधन

फरियादी अभिमन्यु ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि दिनांक २४ अक्टूबर २०२३ को उसके नंबर के टेलीग्राम एकाउण्ट नंबर पर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा मैसेज भेजकर आन लाइन प्रोडेक्ट की रेटिग करने पर कमीशन मिलने की बात लिखी थी तब उसके द्वारा किये गये मोबाईल मैसेज पर से पृथक-.पृथक आये हुये मैसेजो कुल 33 प्रोडक्ट रेटिंग करने हेतु मैने अपने मोबाईल से मैसेज के आधार पर प्रतिउत्तर मे अपने बैेंक खातें से जरिये योनो एप के माध्यम से पैसे भेजता रहा। क्रमश: उसके द्वारा भेजे गये 33 प्रोडक्ट की रेटिंग मे मैने कुल 621328 रुपये उसे अज्ञात मोबाईल धारक ने चार अलग-अलग खातो में मेरे उक्त रुपये डलवाये गये थे मेरे उक्त राशि उसके खाते मे पहुँचने और कमीशन नही आने पर इस संबंध मे मैने उस अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल पर चर्चा किया तो उसने कहा कि मैसेज भेज रहा हूँ तुम्हारे पैसे फंस गये है मैसेज के आधार पर 8 लाख रुपये डालो सभी का कमीशन और तुम्हारे पैसे तभी वापस निकलेगे मेरे पास पैसे एकाउंट मे नही होने से मैने कहा कि मै इतने पैसे नही भेज सकता हूँ आप मेरा पैसा रिटर्न भेज दो उस अज्ञात मोबाईल धारक ने अपना मोबाईल बंद कर लिया इस तरह प्रारँभ मे उक्त मोबाईल के अज्ञात धारक द्वारा किये गये मैसेज और प्रतिउत्तर मे मेरे द्वारा मैसेज के आधार पर भेजे गये पैसे मे से कमीशन के तौर पर 26000 रुपये मात्र वापस किये गये थे और इस तरह मुझे लालच देकर मेरे साथ छल कपट पूर्वक स्वयं के लाभ के लिये मोबाईल प्रोडक्ट रेटिंग कमीशन के मैसेज भेजकर कुल 595328 रुपये उक्त खातो मे डलवा लिये गये है।

यह भी पढ़े -नकाबपोशों ने कट्टे की नोंक पर ट्रक का डीजल निकाला, चालक के रूपए छुडाए


Created On :   6 Jan 2024 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story