- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भूमाफियाओं का अनोखा कारनामा, शासकीय...
पन्ना: भूमाफियाओं का अनोखा कारनामा, शासकीय नाले पर ही कर डाली प्लाटिंग
- भूमाफियाओं का अनोखा कारनामा
- शासकीय नाले पर ही कर डाली प्लाटिंग
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। क्षेत्र में भू-माफिया बिना किसी भय के मनमर्जी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें देवेन्द्रनगर-सलेहा रोड स्थित झीरियन मंदिर के पास मडैययन हार में शासकीय नाला जिसकी लंबाई लगभ आधा से एक किलोमीटर और चौडाई लगभग ३५ फिट के ऊपर भी भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर दी गई है और बकायदा रोड डालकर विश्वकर्मा कालोनी के नाम से बोर्ड लगाकर इसे विक्रय किया जा रहा है बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। मंदिर के बगल से धडल्ले से प्लॉटिंग करने वाले भूमाफिया द्वारा राजस्व विभाग की नाक के नीचे सरकारी जमीन पर रोड बनवाकर प्लाट बेंचे जा रहे हैं। बकायदा सरकारी जमीन पर पजेशन देकर निर्माण भी शुरू करवा दिया गया है। इसके पहले भी पावर हाउस के पीछे की जगह में इन्ही दोनों भू-माफियाओं द्वारा एक व्यक्ति को व्यक्तिगत आराजी की रजिस्ट्री कराकर सरकारी जमीन का पजेशन दिलाकर निर्माण करवाया गया था जिसकी शिकायत के बाद इनके द्वारा क्रेता को व्यक्तिगत आराजी में पजेशन भी दिलाया गया साथ ही उसे निर्माण के नुकसान का हर्जाना भी दिया गया।
यह भी पढ़े -बाइक चालक को टक्कर मारकर घायल करने के बाद दूसरी कार को किया क्षतिग्रस्त
क्या कहते है नियम
किसी भी नगर या ग्राम पंचायत में कॉलोनी निर्माण के लिए शर्ते है जैसे मंदिर के लिए जगह, रोड की मानक चौड़ाई सहित सैकड़ों शर्ते जिनका पालन कॉलोनाइजर को अनिवार्य रूप से करना होता है। अनुपालन न करने की स्थिति में मध्य प्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम में 1998 से ही प्रावधान है कि कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त कॉलोनाइजर पर कार्रवाई कर उसे जेल तक भेज सकते हैं। वहीं इसे संज्ञेय अपराध मानते हुए नियमों में यह भी प्रावधान है कि पुलिस बिना किसी पूछताछ के अनधिकृत कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर सकती है।
यह भी पढ़े -रैपुरा पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के जीजा ने पत्थर पटकर की थी हत्या
इनका कहना है
मैंने शिकायत की थी जिस पर सीमांकन हुआ और पाया गया की नाले की बेशकीमती जमीन पर ही प्लॉटिंग कर दी गई है साथ ही सरकारी जमीन पर पजेशन की गई है इन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
सुरेंद्र प्रताप सिंह, शिकायतकर्ता
सीमांकन के आवेदन पर तहसीलदार महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश के आधार पर सीमांकन किया गया। जिसमें पाया गया की नाले की भूमि पर प्लॉटिंग मौके पर है।
रामप्रकाश शर्मा, सीमांकन दल पटवारी
यह भी पढ़े -वन विभाग में प्लांटेशन के नाम पर हो रहा फर्जीवाडा, सघन वन क्षेत्र में हो रहा प्लांटेशन, स्थल चिन्हांकन पर सवाल
अभी तक पटवारी प्रतिवेदन मुझ तक नहीं पहुंचा है इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकती हूं लेकिन जहां तक अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनी निर्माण की बात है तो मेरे द्वारा इस संबंध में सक्षम अधिकारी को अवैध कालोनी और कोलोनाइजर पर कार्यवाही संबंधी पत्राचार किया गया है।
ज्योति सिंह राजपूत, प्रभारी तहसीलदार देवेंद्रनगर
मैं तहसीलदार से जानकारी लेकर दिखवाता हूं और यदि अवैध कब्जा या प्लॉटिंग का विषय है तो सबंधित कॉलोनाइजर पर एफआईआर भी की जाएगी।
संजय नागवंशी, एसडीएम पन्ना
Created On :   25 May 2024 10:07 AM IST