- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत...
पन्ना: लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत गैस कनेक्शनधारी महिला हितग्राहियों को, 43 लाख 28 हजार रूपए से अधिक की सब्सिडी राशि जारी
- डली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत गैस कनेक्शनधारी महिला हितग्राहियों को
- 43 लाख 28 हजार रूपए से अधिक की सब्सिडी राशि जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिलेे में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत गैस कनेक्शनधारी महिला हितग्राहियों को घरेलू गैस सेलेण्डर रिफिल 450 रूपए में कराने का प्रावधान है। निर्धारित राशि से अधिक की अंतर राशि महिलाओं के बैंक खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस क्रम में आज पन्ना जिले की 32 हजार 147 गैस कनेक्शनधारी महिलाओं को 43 लाख 28 हजार 973 रूपए की सब्सिडी राशि बैंक खाते में अंतरित की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि जिले में लाडली बहना योजना के पंजीकृत गैस कनेक्शनधारी महिलाओं की संख्या 88 हजार 419 है।
यह भी पढ़े -ग्रीन कॉरीडोर के रूप में विकसित होगा बाइपास मार्ग, 18 जुलाई को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत मार्च माह में गैस रिफिल कराने वाली लाडली बहनों के खातों में आज टीकमगढ में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सिंगल क्लिक के जरिए 477 रूपए की सब्सिडी राशि अंतरित की गई। मार्च माह में प्रति गैस रिफिल की दर 927 रूपए निर्धारित थी। जिले के 12 स्थानीय निकाय अंतर्गत लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी महिलाओं की संख्या 88 हजार 419 है। इनमें जनपद पंचायत अजयगढ में पोर्टल पर 11 हजार 528, गुनौर में 18 हजार 490, पन्ना में 13 हजार 828, पवई में 17 हजार 697 तथा शाहनगर जनपद पंचायत में 17 हजार 503 महिलाएं हैं। इसी तरह नगर पालिका परिषद पन्ना में 4 हजार 23, नगर परिषद अजयगढ में 507, अमानगंज में 878, देवेन्द्रनगर में 959, गुनौर में 1 हजार 172, ककरहटी में 670 और नगर परिषद पवई में कनेक्शनधारी महिला हितग्राहियों की संख्या 1 हजार 164 है। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 567 तथा नॉन उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी 63 हजार 276 हैं।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से राशि मांगने वाले बीट गार्ड को डीएफओ ने किया निलंबित
Created On :   6 July 2024 5:03 AM GMT