पन्ना: तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलें आपस में टकराने से सवार युवक बाइक सहित गिरे, हादसे को लेकर हुआ विवाद

तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलें आपस में टकराने से सवार युवक बाइक सहित गिरे, हादसे को लेकर हुआ विवाद
  • तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलें आपस में टकराने से सवार युवक बाइक सहित गिरे
  • हादसे को लेकर हुआ विवाद एक पक्ष के युवकों ने जमकर हंगामा करते हुए की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित जय स्तंभ चौराहा के समीप अजयगढ चौराहा की ओर से आ रही दो तेज रफ्तार मोटर साइकिलें आपस में टकरा गई जिससे दोनों मोटर साइकिल में सवार युवक अपनी-अपनी बाइको सहित मोटर साइकिल से गिरकर चोटिल हो गए। हादसे के बाद घटना को लेकर एक मोटर साइकिल में सवार युवको द्वारा दूसरी मोटर साइकिल में सवार युवको के साथ विवाद करते हुए हंगामा किया और खुलेआम व्यस्त सडक़ मार्ग में जमकर मारपीट की गई। घटना विवाद को लेकर कोतवाली पन्ना में मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी धर्मेन्द्र अरजरिया पिता अंजू अरजरिया उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना अजयगढ द्वारा रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदार की शादी के कार्ड बांटने ४ जुलाई २०२४ को अपने घर ग्राम राजापुर से गांधी चौक जा रहा था जैसी ही दोपहर ३:१५ बजे पुरानी कचहेरी पन्ना पहुंचा तो उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-४२०३ से एक मोटर साइकिल से टक्कर हो गई जिसमें सवार तीनों लोग जमीन में गिर गए उन्हे चोटे भी आई वह और उसके मोटर साइकिल में बैठे संजय आदिवासी भी गिर गए थे। मोटर साइकिल को रोककर वह खडा हो गया।

यह भी पढ़े -सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत,आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा

दुर्घटना को लेकर मोटर साइकिल मे सवार तीनों घायलों बृजेश यादव, भरत विजय प्रजापति एवं भारत अहिरवार जिनके नामों की जानकारी घटना के दौरान मौजूद भीड़ में से लोगों द्वारा विवाद नहीं करने को चिल्लाये जाने पर लगी गालियां देने लगे तीनो लोगों ने उसके साथ जमकर लात-घूसों से मारपीट की गई। मारपीट करने बाद जब वह जाने लगे तो कह रहे थे कि तुम पन्ना के रहने वाले नही हो यहां से तत्काल निकल जाओ यदि पन्ना में दिखोगे तो जान से मार खत्म कर देेंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ३५१ (३), (५) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़े -भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की कल निकलेगी रथयात्रा, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ मंदिर पहुंचकर लिया जायजा

दुर्घटना पर मामला दर्ज

कचहेरी चौराहा में बाइक दुर्घटना को लेकर फरियादी बृजेश यादव पिता शिवनारायण सिंह यादव उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम इटवांखास हाल पुराना पन्ना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि वह अपने साथियों विजय प्रजापति व भरत उर्फ भानू अहिरवार के साथ अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-८६६२ से कचेहरी चौराहा होकर पुराना पन्ना जा रहा था कचेहरी चौराहा पहुंचा तो पीछे से एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-४२०३ का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ओवर टेक करके दहिने साइड व एक्सीलेटर व आगे पहिये की तरफ से टक्कर मार दी जिससे हम तीनो लोग मोटर साइकिल सहित रोड पर गिर गए टक्कर से हम तीनों लोगों को चोटें आईं हैं पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरूद्ध अपराध धारा २८१, १२५(क)भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -भारतीय मजदूर संघ २३ जुलाई को मनायेगा अपना स्थापना दिवस

Created On :   6 July 2024 11:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story