पन्ना: रामानुजन के जन्मजंयती के अवसर पर दो दिवसीय गणित दिवस समारोह प्रारंभ

रामानुजन के जन्मजंयती के अवसर पर दो दिवसीय गणित दिवस समारोह प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्मजंयती २२ दिसम्बर जो कि राष्ट्रीय गणितज्ञ दिवस के रूप मेें घोषित है जिसके उपलक्ष्य में जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के सभागार में दो दिवसीय गणित दिवस समारोह का आयोजन आज २९ दिसम्बर को प्रारंभ हुआ। आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस.शर्मा तथा जनभागीदारी के समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम द्वारा महाविद्यालय की प्रकाशित पत्रिका सुरत्ना का विमोचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गणित विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा ने महान गणितज्ञ रामानुजन को याद करते हुए गणित में योगदान को पूरी दुनिया के लिए उपयोगी बनाया आपने कहा कि गणित के क्षेत्र में उनकी खोज ज्ञान-विज्ञान की प्रगति में अमूल्य धरोहर के रूप में सहायक सिद्ध हो रही है।

गणित दिवस समारोह में विषेशज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय महाविद्यालय पवई के प्राचार्य पी.के.मिश्रा द्वारा रामानुजन के जीवन से संबंधित तथ्यों को छात्रों को अवगत कराया तथा फर्जी गणित विषय पर छात्रों के साथ चर्चा की गई। व्याख्यान कार्यक्रम में सतना महाविद्यालय से आए गणित विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.आर.एस.पटेल ने अध्यात्म से गणित को जोडते हुए वैदिक गणित के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों एवं जानकारियों को रेखांकित किया गया। विशेषज्ञ व्याख्यान उपरांत महाविद्यालय के सभागार में ही क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीनिवास रामानुजन पर केन्द्रित गणित क्विज प्रतियोगिता में यूजी तथा पीजी में अध्ययनरत गणित के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। क्विज प्रतियोगिता में कुल ०८ टीमों ने भाग लिया तथा बी टीम ने क्विज में सर्वाधिक अंंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रामानुजन के जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्र्रम का आयोजन मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम डॉ.पुष्कर सिंह के संयोजन में हुआ इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. पी. एस परमार, डॉ. ऊषा मिश्रा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. एस. के. पटेल डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. आर.एम. दत्ता एवं अन्य सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान तथा विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कल एक विषय विशेषज्ञ व्याख्यान एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया जाएगा।

Created On :   30 Dec 2023 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story