पारधियों से परेशान ग्रामीण पहुंचे एसडीएम के पास, मणि काण्ड के बाद से दशहत में है ग्रामीणजन

पारधियों से परेशान ग्रामीण पहुंचे एसडीएम के पास, मणि काण्ड के बाद से दशहत में है ग्रामीणजन

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। एसडीएम कार्यालय शाहनगर में ग्राम देवरी, नुनागर, आमा, खमतरा, रामपुर खजरी, धौवापुरा, कचौरी सहित करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणजन पहुंचे जिनके द्वारा एक स्वर में आवाज उठाते हुए कहा गया कि पाराधियों से क्षेत्र को बचाओ। उनके द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि शाहनगर तहसील के नुनागर स्थित कुपना घाट, कटनी-पन्ना रोड के चौपरा स्थित नैखाई तलैया, पुरैना के हरदुआ में निवासरत पाराधियों के जमीन के दस्तावेजों की जांच कराकर कार्यवाही की जाये। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन पाराधियों द्वारा आए दिन क्षेत्र में गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जाता है जिससे समस्त क्षेत्रवासी खासे चिंतित व भयभीत हैं। वर्ष २०१२ में भी परेशान ग्रामीण जब पाराधियों से परेशान हो गये थे जिन्होंने भी पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी जिसको संज्ञान में लेते हुये तत्कालीन शाहनगर टीआई द्वारा इस समस्या से जनता को राहत दिलाई गई थी।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर इसी तरह की कार्यवाही होनी चाहिए जिससे इनसे क्षेत्र की जनता को निजात मिल सके और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान तिदनी सरपंच रावेन्द्र मिश्रा, रामपुर खजरी सरपंच दिनेश तिवारी, खमतरा सरपंच धु्रव सिंह नुनागर, धुव्र सिंह आमा, रामकिशुन साहू, श्रीमति प्रियम्बदा रघुनाथ चौबे, लीला शारदा परौंहा, जयपाल सिंह राठौर, अमर सिंह राठौर, सुलभ उरमलिया, हरिलाल चौधरी, रोहनियां सरपंच झल्लु यादव, रमगढा अशोक चौधरी, अंकित उपाध्याय सहित भारी संख्या में श्रेत्रीयजन उपस्थित रहे।

इनका कहना है

सरपंच, जनपद सदस्यों सहित ग्रामीणों ने पाराधियों से परेशान लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। जिसको लेकर तहसील के सभी पटवारियों को पाराधियों की जमीन संबंधित दस्तावेज की जांच करवाकर रिपोर्ट मांगी जायेगी। अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही की जायेगी।

श्रीमती कोमल सिंह

तहसीलदार शाहनगर

Created On :   23 Aug 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story