- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- द्वारी में जला ट्रांसफारमर, विद्युत...
पन्ना: द्वारी में जला ट्रांसफारमर, विद्युत सप्लाई ठप्प, लाईनमैन की मनमानी से परेशान हैं वार्डवासी
- द्वारी में जला ट्रांसफारमर, विद्युत सप्लाई ठप्प
- लाईनमैन की मनमानी से परेशान हैं वार्डवासी
डिजिटल डेस्क, द्वारी नि.प्र.। अमानगंज के समीपी ग्राम द्वारी में इन दिनों बिजली की आंख-मिचौली से लोग इस उमसभरी गर्मी में काफी परेशान हैं। वार्ड क्रमांक ११ एवं १२ में एक ट्रांसफारमर रखा है जो हरिजन बस्ती है जहां ट्रांसफामर जला हुआ है। जब इस लाईट की परेशानी होने व ट्रंासफारमर जले होने की जानकारी संबधित विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी जाती है और उन्हें बताया गया कि ट्रांसफारमर में आग लगी हुई जिसे बस्ती के लोगों द्वारा बुझाया जा रहा है और लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि आग लगने से कोई बडा हादसा घटित हो सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि द्वारी में पदस्थ लाईनमैन कैलाश रजक द्वारा कहा जाता है कि तीन हजार रूपए लगेंगे तो मोहल्ले वालों ने किसी तरह २५०० रूपए एकत्र कर लाईनमैन को दिए लेकिन रूपए देने के बाद भी लाइट नहीं जुडी। ग्रामीणों ने कहा कि लोगों को लाईट तो नहीं मिलती लेकिन बिल बराबर दिया जाता है और लाईनमैन के द्वारा रूपयों की भी मांग की जाती है। जब लोगों द्वारा लाईनमैन से लाईट जोडने के लिए कहा जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि आप लोग स्वयं लाईट जोड लें। लोगों ने मांग की है कि उनके वार्ड का ट्रांसफामर सुधरवाया जाये जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़े -शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान, कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
Created On :   28 Jun 2024 9:43 AM GMT