- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा...
महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण संपन्न
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पन्ना से पहुंचेे मुख्य अतिथी ङॉ. सचान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प किये तत्पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही डॉक्टर सचान ने ने छात्रों-शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुये बताया की परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ अन्य संकाय को पढऩे की सुविधा है कार्य शाला में ग्रेजुएशन के साथ साथ व्यवसाय पाठ्यक्रम चुनने की सुविधाए,केडिट बेस्ड रिजल्ट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ प्राचार्य इंद्र सिंह,सोने लाल के साथ बीएससीएबी पाठ्यक्रम के छात्र और छात्राएं उपस्थित रहीं कार्यक्रम का समापन संचालक गौरव ताम्रकार के द्वारा किया गया।
Created On :   12 Jun 2023 3:04 PM IST