पन्ना: यात्री बसें खडीं कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों व ऑटो चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

यात्री बसें खडीं कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों व ऑटो चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
  • यात्री बसें खडीं कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों व ऑटो चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
  • 10 बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा यातायात पुलिस को शहर में जगह-जगह अवैधानिक तरीके से वाहन खडे कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा यातायात पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य चौराहा डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, अस्पताल तिराहा पर अस्थाई रूप से खडी होने वाली बसों एवं बस स्टैण्ड में अव्यवस्थित नो पार्किंग में खडी करने वाले ई-रिक्शा व आटो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी यातायात द्वारा विशेष वाहन चैकिंग लगाई जाकर 10 बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर जाकर 7000 रूपये तथा चार ई-रिक्शा के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 4000 रूपये समन शुल्क वसूल किया तथा चैकिंग के दौरान कुल 22 वाहन चालकों विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 11200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात पुलिस के द्वारा बस चालकों से अपील की गई कि बस स्टैण्ड के अलावा जैसे डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, चटर्जी मार्ग, अस्पताल तिराहा पर बसों को खडा करके सवारियों को न चढावे, न ही सवारियों को बसों पर बैठावें। इसके अलावा बस चालक ड्रायविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि जरुरी दस्तावेज आवश्यक रुप से साथ में रखें।

यह भी पढ़े -हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा के आवेदन 7 जून तक

Created On :   8 May 2024 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story