जागरूकता कार्यक्रम: महर्षि विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

महर्षि विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
  • पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार
  • महर्षि विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में आमजन को यातायात नियमों के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार व यातायात पुलिस द्वारा महर्षि विद्या मंदिर पन्ना के छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए। साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़े -त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री का वितरण 10 सितम्बर को

Created On :   4 Sept 2024 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story