यातायात पुलिस द्वारा पम्पलेट व स्टीकर वितरित कर लोगों को किया जागरूक

यातायात पुलिस द्वारा पम्पलेट व स्टीकर वितरित कर लोगों को किया जागरूक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा यातयात पुलिस बल के साथ लोगों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बंधाने सहित सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रोककर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने की समझाईश दी। दो पहिया चालकों को बताया कि हेलमेट एक्सीडेण्ड की दशा में आपके सिर की सुरक्षा करता है न लगाने से दुर्घटना में मृत्यु की सम्भावना अधिक होती है।

इसलिए स्वंय को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक रूप से हेलमेट लगायें। इसी प्रकार सीट बेल्ट भी एक्सीडेण्ट होने की दशा में आपको सुरक्षित रखता है। सीट बेल्ट न लगाने पर चार पहिया वाहन के एयर बैग भी नहीं खुलते जिससे दुर्घटना में घायल होने का जोखिम रहता है इसके साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चालकों को पम्पलेट और स्टीकर भी वितरित किये गये।

Created On :   24 July 2023 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story