पन्ना: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच ट्राफिक अेवयरनेस कार्यक्रम आयोजित

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच ट्राफिक अेवयरनेस कार्यक्रम आयोजित
  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच ट्राफिक अेवयरनेस कार्यक्रम आयोजित
  • सडक़ दुर्घटना वर्तमान समय की सर्वाधिक गम्भीर समस्या

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आज पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के छात्र-छात्राओं के बीच रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा व हाइवे चौंकी सकरिया प्रभारी सूबेदार संजय सिंह जादौन सहित अन्य पुलिस स्टाप उपस्थित रहा। आयोजित अवेयरनेस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर बताया कि सडक़ दुर्घटना वर्तमान समय की सर्वाधिक गम्भीर समस्या है। सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए बार-बार समझाया जाता है इन पर चालानी कार्यवाही भी की जाती है इसके बाद भी लोग लापरवाही करते है और एक्सीडेण्ट का शिकार होते हैं।

यह भी पढ़े -चैकिंग लगाकर अजयगढ पुलिस ने पकडी अवैध रूप से बुलेरो से लाई जा रही शराब

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने से सिर की चोट के कारण एक्सीडेण्ट में मृत्यु हो जाती है। इसी प्रकार चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाए यह एक्सीडेण्ट होने की दशा में कार के एयरबेग खुलने में सहायक एवं आपको सीट से बांधे रखता है। जिससे दुर्घटना में घायल होने का जोखिम नही रहता। इसके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के द्वारा बच्चों को ट्राफिक रूल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी बच्चों को ट्राफिक रूल्स का पालन करने की समझाइस दी जाकर बताया गया कि जब आप लोग सडक़ पर चलते है तो झुण्ड बनाकर नही चलें निश्चित लाइनअप होकर चलें चलते समय आपस में बाते करते हुए न चलें। आपकी इस प्रकार की असावधानी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। अंत में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा बच्चों को ट्राफिक सिग्नल ड्रायवर, ट्राफिक पुलिस एवं इलेक्ट्रानिक सिग्नल के विषय में बताया गया।

यह भी पढ़े -चैकिंग लगाकर अजयगढ पुलिस ने पकडी अवैध रूप से बुलेरो से लाई जा रही शराब

Created On :   21 Feb 2024 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story