- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल...
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सभी शासकीय योजनाओं में लक्षित वर्ग के हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभांवित किया जाए। विभागीय अधिकारी निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार निरंतर फील्ड विजिट कर कार्यों की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता सुनिश्चित करें। शासन की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं में तत्परतापूर्वक कार्यवाही अपेक्षित है। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के मौके पर अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाओं का लाभ नागरिकों को समय पर मिले। संबंधित अधिकारी निश्चित समय-सीमा में प्रकरण के निराकरण के लिए प्रयास करें। अधिकारी स्वयं विश्लेषण कर रूचि के साथ अधिसूचित सेवाओं का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही करें।
इसी तरह मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से प्राप्त और गत 22 मई को मुख्यमंत्री के पन्ना भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त तक संचालित होने वाले विकास पर्व के लिए लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रमों की निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही की जाए। टीएल पत्रों और सीएम हेल्पलाइन में निम्न प्रदर्शन वाले विभागों के अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
एक सप्ताह में तैयार करें राहत राशि के प्रकरण
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अतिवर्षा के कारण मकान व फसल क्षति के मामलों में राहत राशि वितरण के लिए एक सप्ताह में प्रकरण तैयार करें। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों का निर्धारित प्रक्रिया अनुसार डिस्मेंटल कराने की कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही आगामी 10 अगस्त को लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त राशि वितरण के कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक कार्यवाही योजना में भुगतान से शेष महिलाओं के मामलों में आवश्यक निराकरण और फील्ड स्तर पर मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।
इसी तरह आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर दिनांक 9 से 30 अगस्त तक संचालित होने वाले मेरी माटी-मेरा देश अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए स्थल चयन, 13 अगस्त को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना तथा 23 अगस्त को मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के कार्यक्रम के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वर्चुअली शामिल हुए सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को अपने क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कार्यों के रिव्यू और योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा।
Created On :   8 Aug 2023 11:53 AM IST