छिंदवाड़ा: तीन सुसाइड, छात्र और छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

तीन सुसाइड, छात्र और छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
  • तीन सुसाइड, छात्र और छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
  • कुंडीपुरा, देहात और परासिया थाना क्षेत्र की घटना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा, देहात और परासिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग कारणों से नर्सिंग स्टूडेंट, छात्रा और एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती बीएससी नर्सिंग कोर्स कर रही थी। दूसरी घटना देहात के कुंडालीखुर्द की है। यहां एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीसरी घटना परासिया थाना क्षेत्र की है। यहां एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीनों थानों की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

नर्सिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या-

कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर १७ निवासी १८ वर्षीय कशिश पिता स्व.कृष्ण कुमार मालवी शुक्रवार सुबह अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने दरवाजा तोडक़र कशिश को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी में आग की घटना , लाखों का नुकसान

नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान-

देहात थाना टीआई जीएस उईके ने बताया कि कुंडालीखुर्द निवासी १७ वर्षीय रविशेक पिता रामकिशोर यादव सारना निवासी मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। अभी छुट्टियों में नाबालिग अपने घर कुंडालीखुर्द आया था। शुक्रवार सुबह रविशेक फंदे पर लटका मिला। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़े -बाइक सवार युवक का कटा गला, १३ सेमी लम्बा और ७ सेमी चौड़ा घाव, हालत नाजुक

फंदे में लटका मिला छात्रा का शव

परासिया के मैग्जीन लाइन वार्ड क्र 6 निवासी 24 वर्षीय प्रणोती पिता मधु राय का शव उसके घर पर फांसी के फंदे में लटका मिला। गुरुवार रात लगभग 9.30 बजे परिवार केसदस्यों ने उसे फांसी पर लटका देखकर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रणोती पीएससी की तैयारी कर रही थी।

यह भी पढ़े -लगातार पांचवें दिन भी देरी से चली पातालकोट एक्सप्रेस


Created On :   6 Jan 2024 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story