- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दुर्गापुर गांव में आकाशीय बिजली...
दुर्गापुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में आज दोपहर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घर के छप्पर के नीचे बैठे चार लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई वहीं चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग गांव में गाज की चपेट में सात जानवरों की भी मौत की खबर है। प्राप्त विवरण के अनुसार दुर्गापुर निवासी दुल्ला अहिरवार का ३८ वर्षीय पुत्र लल्लू अहिरवार आज ०६ जुलाई की दोपहर ०२ बजे सडक किनारे स्थित अपने घर की छप्पर के नीचे बैठा हुआ था। इसी दौरान गरज के साथ तेज बारिश होने लगी और सामने सडक से गुजर रहे बाइक में सवार तीन युवक भी तेज बारिश से बचने के लिए लल्लु के साथ उसके छप्पर के नीचे बैठ गए तभी अचानक गाज गिरने से चारों के शरीर मे आग लग गई तथा वह झुलस कर अचेत अवस्था में जमीन पर गिर पडे। अचानक घटे इस घटनाक्रम को देख परिजनों के होश उड गए तथा घर में कोहराम मच गया।
गाज गिरने से एक साथ बैठे चार लोगों में से तीन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चौथा युवक घायल हो गया। मृत युवकों में से दुर्गापुर निवासी लल्लु अहिरवार के अलावा बाइक सवारों में से आबिद खान उम्र ४० वर्ष निवासी माधवगंज, लाल बाबू पिता भवानीदीन विश्वकर्मा उम्र २८ वर्ष निवासी नत्थुपुरवा शामिल हैं। वहीं तीसरा बाइक सवार २५ वर्षीय नीटू पिता सुखदेव पटेल निवासी नत्थुपुरवा थाना अजयगढ गंभीर रूप से घायल है। युवकों के अनुसार तीनों बाइक सवार युवक छानिन तथा सिद्धपुर गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे तथा बारिश से बचने छप्पर के नीचे बैठ गए। घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिजनों के अलावा आसपास के गांवों के लोग बडी संख्या में मौके पर पहुंच गए तथा घटना स्थल पर चींख-पुकार मच गई। घटना की खबर स्थानीय सरपंच कौशल लोध द्वारा संबधित अधिकारियों को दी गई। जिस पर अजयगढ नायब तहसीलदार खेमचंद्र यादव, हल्का पटवारी नितिन बुंदेला व दिलीप कोरी तथा धरमपुर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई भी पूरे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए तथा परिजनों से घटना के संबध में पूंछतांछ के उपरांत पंचनामा कार्यवाही कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु अजयगढ भिजवाया गया।
अलग-अलग ग्रामों में गाज से सात जानवरों की मौत
इसी दौरान धरमपुर थाना क्षेत्र के ही अलग-अलग चार गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से सात जानवरों की भी मौत हो गई। सिद्धपुर निवासी भूपत पटेल की एक गाय, भूरा पटेल का एक बैल तथा रामकृपाल पाल का एक बैल तीनों जानवर दोपहर से हो रही तेज बारिश से बचने के लिए नीम के पेड के नीचे एक साथ खडे हुए थे तभी अचानक गाज गिरने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पयारी गांव के संतु लोध की एक भैंस तथा चंदा लोध की एक पडिया, परनियापुर गांव के रामसिया यादव की एक भैंस तथा दुर्गापुर गांव के रामकिशोर लोध की एक बकरी की भी गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। सभी पीडित पशुपालकों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई है। जिस पर पुलिस द्वारा मृत जानवरों का पीएम करवाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   7 July 2023 11:53 AM IST