- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निर्माणाधीन सकरिया हवाई पट्टी में...
पन्ना: निर्माणाधीन सकरिया हवाई पट्टी में पकड़े गए तीन शिकारी, तीन फरार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के उत्तर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट बहेरा के जंगल में वन्य प्राणी सांभर के शिकार की घटना के मामले में वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन शिकारियों को सकरिया के निर्माणाधीन हवाई पट्टी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय कोल पिता जगदीश कोल उम्र २३ वर्ष निवासी अमकुई थाना जसो जिला सतना, अशोक कोल पिता पनपिसरा कोल उम्र ४० वर्ष निवासी झिंगौदर थाना जसो जिला सतना, संतोष कुशवाहा पिता जौहर कुशवाहा उम्र ४७ वर्ष निवासी ग्राम लुहादर को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पकडे गए शिकारियों के कब्जे से पका हुआ मांस मय बर्तनों सहित जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया गया है। प्रकरण में लिप्त तीन आरोपी अनुराग सिंह उर्फ पिन्टू निवासी अमकुई थाना जसो सतना, विनय सिंह उर्फ मुन्नू एवं भरत यादव निवासी ग्राम बहेरा अंधेरे एवं घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए वन विभाग द्वारा कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक २८ दिसम्बर की रात्र को मुखबिर से परिक्षेत्र पन्ना की बीट बहेरा के जंगल में सांभर के शिकार होने की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना को प्राप्त हुई थी सूचना को परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा उत्तर वनमण्डल अधिकारी को अवगत कराया गया तथा मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर शिकारियों को पकडने के लिए स्टॉफ के साथ रवाना हुआ। टीम निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर पहँुची जहां पर छ: व्यक्ति सांभर का मांस पकाकर खा रहे थे वन विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर तीन आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की वहीं तीन आरोपी मौके से अंधेरे और घना कोहरा का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर पकडे गए शिकारियों के साथ सांभर का पका मांस मय बर्तन के साथ जमा किए गए।
डॉग स्क्वाड के साथ वन अमले ने की जंगल में सर्चिंग
वन्य प्राणी सांभर के शिकार के घटनाक्रम को लेकर दिनांक २९ दिसम्बर को डॉग स्क्वाड टीम पन्ना टाईगर रिजर्व एवं वन अमले द्वारा घटना स्थल तथा आसपास की सर्चिँग की गई। सर्चिंग के दौरान डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल बीट बहेरा के वन कक्ष क्रमांक पी-४४८ में वन्य प्राणी सांभर के शरीर के शेष भाग को बरामद किया गया एवं जप्त की कार्यवाही की गई। प्रकरण में पकडे गए तीनों आरोपियों अजय कोल, अशोक कोल एवं संतोष कुशवाहा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में उपवनण्मडलाधिकारी पन्ना कृष्णा मरावी, वनपरिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे, उपपरिक्षेत्राधिकारी घनश्याम सिंह चौहान, वनपाल देवेन्द्र सिंह, कार्यवाहक वनपाल बाला प्रसाद त्रिपाठी, वनरक्षक बृजेन्द्र कुमार, राजीव द्विवेदी, जगमेल प्रसाद लडिया, रवि कुमार, विनोद कुमार मौर्या आदि की अहम भूमिका रही।
Created On :   31 Dec 2023 12:32 PM IST