- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना पुलिस द्वारा अपह्रत तीन...
पन्ना: पन्ना पुलिस द्वारा अपह्रत तीन बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से किया गया दस्तयाब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनके क्षेत्र में गुम अथवा अपह्रत हुए बालक-बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज तीन अपराधों में गुम हुए बालक-बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली पन्ना के नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक २७ अप्रैल २०२२ को दर्ज अपराध क्रमांक ३०९/२२ आईपीसी की धारा ३६३ की अपह्रत बालिका को दिनांक २५ नवम्बर २०२३ को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से, दिनांक १४ नवम्बर २०२३ को अपराध क्रमांक १०४/२३ आईपीसी की धारा ३६३ की अपह्रत बालिका को दिनांक २५ नवम्बर २०२३ को टीकमगढ मध्य प्रदेश व दिनांक ३१ अक्टूबर २०२३ को अपराध क्रमांक ९५५/२३ आईपीसी की धारा ३६३ के मामले में अपह्रत बालिका को दिनांक २४ नवम्बर २०२३ को सोहना हरियाणा से दस्तयाब किया गया। इस कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, उप निरीक्षक सोनम शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, श्रीलाल राजपूत, प्रधान आरक्षक शिवस्वरूप तिवारी, सुनील पाण्डेय, मनीष विश्वकर्मा, रामलखन राजपूत, कल्पना बागरी, मीना, उर्मिला, अरूण अहिरवार, रवि खरे, आरक्षक सलीम, सर्वेन्द्र, नीलेश, संदीप, बेटालाल पटेल, फेरन सिंह, नितिन नवराज, सत्यनारायण अग्निहोत्री, सुन्दरम त्रिपाठी एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   27 Nov 2023 12:35 PM IST