- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम राइस विद्यालय में आर्ट ऑफ...
सीएम राइस विद्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
पवई के सीएम राइस विद्यालय में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक आर्ट ऑफ लिविंग का मेगा योग प्रशिक्षण का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें रविशंकर के आग्रह पर बाहर से आये हुए ट्रेनर अंशुल जैन के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कक्षा 8 से 12 तक के लगभग एक सैकड़ा विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह बुंदेला की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें संस्था के प्राचार्य एवं प्रशिक्षण शिक्षक मनोज अवस्थी भी उपस्थित रहे। बीते दिवस गजराज सिंह लिपिक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की सेवानिवृत्ति पूर्ण होने पर एक विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण नगायच, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामभुवन बागरी, प्रहलाद नामदेव, मनीष अवस्थी, मनीष अग्निहोत्री, आस्था मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसके अलावा विद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की पदोन्नति होने पर रामकृष्ण नगायच को सीएम राइस विद्यालय का कार्यभार सौंपा गया।
Created On :   2 Aug 2023 1:09 PM IST