पवई में तीन दिवसीय रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

पवई में तीन दिवसीय रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई में भगवान जगन्नाथ स्वामी की तीन दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का आयोजन आज भगवान की मंदिर में वापिस के साथ समापन हो गया। दिनांक २० जून को रथयात्रा का शुभारंभ जगदीश स्वामी मंदिर से उत्साह के साथ हुआ था और पहले दिन रथयात्रा का रात्रि विश्राम नन्हीं पवई में हुआ दूसरे दिन २१ जून को रथयात्रा पुन: प्रारंभ होकर जनकपुर बागरन टोला पहँुची और जहां पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज दिनांक २२ जून को बागरन टोल जनकपुर से रथयात्रा की वापिसी प्रारंभ हुई। वापिस लौट रहे भगवान को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

भगवान की आरती उतारी गई और इसके साथ ही रथ में सवार भगवान जगदीश स्वामी, देवी सुभद्रा, बडे भाई बलभद्र नगर के मुख्य मार्गाे करही तिराहा मिलोनीगंज, बस स्टैण्ड से होते हुए जगदीश स्वामी मंदिर पहँुचे। भगवान की रथयात्रा वापिसी को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह देखा गया। रंगोली एवं कलश प्रज्जवलित कर नगरवासियों ने आगवानी की। रथयात्रा में शामिल लोगो द्वारा डीजे एवं ढोल नगाड़ो के साथ नाचते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की गई। मंदिर में भगवान की आरती पुजारी अंशुल पाठक द्वारा की गई तथा मूर्तियो को श्रृद्धापूर्वक मंदिर में प्रवेश कराया गया। पवई के रथयात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, श्री जगदीश स्वामी धर्मार्थ समिति, अन्य नगर के धार्मिक संगठनों समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों का सराहनीय सहयोग रहा।

Created On :   23 Jun 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story